भाजपा के ऊपर ये इलज़ाम लगता आया है कि वो शहरों के नाम बदल देती है।अब जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के यमुना पार का नैनी इलाका कुछ समय बाद पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। तो वहीं, प्रयागराज का सिविल एयरपोर्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा।
प्रयागराज: भाजपा पर अक्सर ये आरोप लगता आया है कि वो शहरों और जनपदों के नाम बदल रही है। अब इसी कड़ी में प्रयागराज से खबर आ रही है कि वहां पर नैनी इलाके का नाम बदलने को लेकर मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखा गया था और उसी के साथ जिले के विकास को भी पंख लग गए।इसके बाद चौराहों का सौंदर्यीकरण शुरू हुआ, फ्लाईओवर का जाल सा बिछ गया, शहर को जाम के जंजाल से मुक्ति मिली और विकास की गति तिगुनी हो गई।अब प्रयागराज के चौराहों, सड़कों और मोहल्ले के नाम भी बदले जाने वाले हैं।
नैनी इलाके और एयरपोर्ट का बदलेगा नाम
इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखा गया था और अब एक बार फिर से प्रयागराज में नैनीा इलाके और एयरपोर्ट का नाम बदले की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर प्रयागराज के नगर निगम सदन से मंजूरी भी मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के यमुना पार का नैनी इलाका कुछ समय बाद पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। तो वहीं, प्रयागराज का सिविल एयरपोर्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा।
आने वाले कुछ दिनों में और जगहों के बदलेंगे नाम
इतना ही नहीं, शहर के कई सड़कों और चौराहों का नाम भी अंग्रेजों और मुगलों से हटाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। बता दें कि आगे जो नाम बदलकर रखे जायेंगे वो स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही मशहूर साहित्यकारों के नाम पर रखा जाएगा। इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को नगर निगम के सदन की बैठक में सर्वसम्मति से महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में अनुमति भी मिल चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रयागराज के कई चौराहे और सड़कों के साथ ही इलाके नए नामों से जाने जाएंगे।
मुंबई में खुलेगा यूपी सरकार का दफ्तर, जानिए योगी सरकार की इस पहल का क्या होगा फायदा