पोलिंग सेंटर के पास बम मार युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, विवाद करवाकर चुनाव प्रभावित करना था मकसद

Published : Mar 09, 2022, 05:32 PM IST
पोलिंग सेंटर के पास बम मार युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, विवाद करवाकर चुनाव प्रभावित करना था मकसद

सार

यूपी चुनाव मतदान के दौरान बमबाजी कर युवक की हत्या मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे बड़ी प्लानिंग की गई थी। दरअसल आरोपी वहां विवाद करवा चुनाव को प्रभावित करना चाहते थे। 

प्रयागराज: पुलिस ने जिले में 27 फरवरी को मतदान के दिन पोलिंग सेंटर के नजदीक बम मार कर युवक की हत्या किए जाने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कुछ लोगों ने मतदान को प्रभावित करने और माहौल खराब करने की नियत से जानबूझकर बम फेंककर युवक की हत्या की थी। हालांकि उनका मकसद मारे गए युवक की हत्या करने का नहीं था और वह किसी भी राहगीर को निशाना बनाकर उसे मौत के घाट उतारने और इसके बाद बवाल कराकर चुनाव को प्रभावित कराने की थी। यह संयोग ही था कि वारदात में मारा गया शख्स स्थानीय नहीं बल्कि बाहरी था। इस वजह से वहां हत्या के बावजूद कोई हंगामा नहीं हुआ।

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार का दावा है कि इस वारदात में कम से कम 6 आरोपी और शामिल थे। इन सभी के नाम का पता लग गया है और जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। इतना ही नहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इनके पीछे कोई सफेदपोश भी है या नहीं। आखिरकार कौन मतदान को प्रभावित करना वह माहौल खराब करना चाह रहा था। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ है गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि प्रयागराज के करेली इलाके में एक मतदान केंद्र के नजदीक मतदान के दिन दोपहर के वक्त इक्कीस साल के एक युवक की बम मारकर हत्या की गई थी। वारदात के वक्त यह आशंका जताई जा रही थी की मौत का शिकार हुआ युवक खुद ही बम लेकर जा रहा था और बम फटने से वह मौत का शिकार हुआ, लेकिन जांच के बाद इस मामले में अब साजिश की बात सामने आई है। हादसे में एक युवक जख्मी भी हुआ था।

यूपी चुनाव: रामपुर में पिता से पहले आएगा बेटे का रिजल्ट, मतदान के बाद अब्दुल्ला ने किया था बड़ा दावा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या