सार
रामपुर में पांच सीटों में सबसे पहले स्वार सीट का रिजल्ट आएगा। यहां आजम के बेटे अब्दुल्ला और नवाब खानदान के नावेद मियां के बेटे हमजा मियां के बीच चुनावी टक्कर है। नावेद मियां रामपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी है।
रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान पूर्ण हो चुका है। जिसके बदा अब मतगणना का इंतजार है। 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। इस बार के चुनाव में सभी की निगाहें रामपुर की सीट पर लगी हुई हैं। इसका कारण है कि सांसद आजम खां यहां रामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जो की सीतापुर जेल में दो साल से बंद हैं। जबकि उनके बेटे स्वार सीट से चुनावी मैदान में हैं।
आपको बता दें कि आब्दुल्ला आजम हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने पिता और खुद की यानी दोनों की सीट पर चुनाव प्रचार की कमान को संभाला था। मतगणना को लेकर यहां लगातार इंतजार जारी है। यहां पांच सीटों में सबसे पहले स्वार सीट का रिजल्ट आएगा। यहां आजम के बेटे अब्दुल्ला और नवाब खानदान के नावेद मियां के बेटे हमजा मियां के बीच चुनावी टक्कर है। नावेद मियां रामपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी है।
गौरतलब है कि रामपुर जनपद की 5 सीटों पर 44 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है। इसमें प्रमुख रूप से सपा सांसद आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, योगी सरकार के मंत्री बलदेव औलख, नवाब काजिम अली उर्फ नवेद मिया और उनके बेटे हैदर अली उर्फ हमजा मियां और रामपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना हैं।
मतदान के बाद अब्दुल्ला ने बोला था हमला
मतदान के बाद स्वार सीट से सपा प्रत्याशी और बाहुबली आजम खां के बेटे अब्दुल्ला ने भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में आजम खां की कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता है। आजम खां ने रामपुर ही नहीं प्रदेश का भी काफी विकास किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को यह लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद करने को लोगों ने अच्छा माना है तो यह गलतफहमी है। आजम खां को जेल में बंद करने की प्रतिक्रिया भाजपा 10 मार्च को देखेगी।
UP Chunav 2022: सोनभद्र में मतपत्र लदी गाड़ी मिलने के मामले में एसडीएम पर कार्रवाई, हटाए गए