पोलिंग सेंटर के पास बम मार युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, विवाद करवाकर चुनाव प्रभावित करना था मकसद

यूपी चुनाव मतदान के दौरान बमबाजी कर युवक की हत्या मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे बड़ी प्लानिंग की गई थी। दरअसल आरोपी वहां विवाद करवा चुनाव को प्रभावित करना चाहते थे। 

प्रयागराज: पुलिस ने जिले में 27 फरवरी को मतदान के दिन पोलिंग सेंटर के नजदीक बम मार कर युवक की हत्या किए जाने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कुछ लोगों ने मतदान को प्रभावित करने और माहौल खराब करने की नियत से जानबूझकर बम फेंककर युवक की हत्या की थी। हालांकि उनका मकसद मारे गए युवक की हत्या करने का नहीं था और वह किसी भी राहगीर को निशाना बनाकर उसे मौत के घाट उतारने और इसके बाद बवाल कराकर चुनाव को प्रभावित कराने की थी। यह संयोग ही था कि वारदात में मारा गया शख्स स्थानीय नहीं बल्कि बाहरी था। इस वजह से वहां हत्या के बावजूद कोई हंगामा नहीं हुआ।

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार का दावा है कि इस वारदात में कम से कम 6 आरोपी और शामिल थे। इन सभी के नाम का पता लग गया है और जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। इतना ही नहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इनके पीछे कोई सफेदपोश भी है या नहीं। आखिरकार कौन मतदान को प्रभावित करना वह माहौल खराब करना चाह रहा था। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ है गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

गौरतलब है कि प्रयागराज के करेली इलाके में एक मतदान केंद्र के नजदीक मतदान के दिन दोपहर के वक्त इक्कीस साल के एक युवक की बम मारकर हत्या की गई थी। वारदात के वक्त यह आशंका जताई जा रही थी की मौत का शिकार हुआ युवक खुद ही बम लेकर जा रहा था और बम फटने से वह मौत का शिकार हुआ, लेकिन जांच के बाद इस मामले में अब साजिश की बात सामने आई है। हादसे में एक युवक जख्मी भी हुआ था।

यूपी चुनाव: रामपुर में पिता से पहले आएगा बेटे का रिजल्ट, मतदान के बाद अब्दुल्ला ने किया था बड़ा दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts