प्रयागराज पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड पर किया बड़ा खुलासा, बिहार से आकर देते थे डकैती-रेप व हत्या को अंजाम

प्रयागराज एडीजी के मुताबिक पिछले तीन-चार वर्षो में कई घटनाएं हुई हैं और सभी में अपराध होने का तरीका एक समान था। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गंगापार में छह महीने में हुई घटनाओं का बड़ा खुलासा किया है। जो बिहार से आकर डकैती, रेप व हत्या को अंजाम देते रहे। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी में बीते छह महीने में सामूहिक हत्याकांड पर बड़ा खुलासा हुआ है। एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने गंगा पार इलाके में बीते छह माह में हुई सामूहिक हत्या की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है और कहा है कि इस खुलासे के बाद क्षेत्र में ऐसी वारदातों पर लगाम लगेगी। एडीजी के मुताबिक पुलिस ने थरवई थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद सात डकैतों को हिरासत में लिया है। यह सभी अंतरर्राजीय डकैत गैंग के सदस्य है। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली भी लगी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना को अंजाम देकर ट्रेन से होते थे रवाना
एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश के मुताबिक गंगा पार इलाके में पिछले तीन चार सालों में कई घटनाएं हुई हैं। खास बात यह थी कि सभी में अपराध होने का तरीका एक समान था। इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। 23 अप्रैल के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या के मामले में पुलिस अपनी छानबीन कर रही थी। इसी छानबीन में पुलिस के हाथों कुछ ऐसे सुराग आए जिसमें बिहार के गैंग का हाथ होने की आशंका थी। पुलिस ने जब इस पूरे मामले में छानबीन की तो पता चला कि कैमूर जिले की एक महिला फाफामऊ में विवाहित है जिसके कनेक्शन से ही अपराधी दो तीन महीने में एक बार शहर आकर ऐसी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर ट्रेन से वापस चले जाते थे। और इसी वजह से पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे।

Latest Videos

डीएनएटेस्ट समेत स्पर्म की भी होगी जांच 
प्रेम प्रकाश ने बताया कि ऐसे बदमाश सुनसान जगह पर अकेले में बने मकान को ज्यादा निशाना बनाते थे। लूटपाट के साथ हत्या की भी वारदात को अंजाम देते थे। एडीजी जोन के मुताबिक इन शातिर बदमाशों के अपराध में एक और समान बात देखी गई है और वह यह कि कई मामलों में यह महिलाओं के साथ भी दुष्कर्म करते थे। सभी पकड़े गए आरोपियों का डीएनएटेस्ट कराया जाएगा। उन्होंने आगे  बताया कि इसके साथ ही उनके स्पर्म की भी जांच कराई जाएगी और गंगा पार इलाके में पिछले तीन चार वर्षों में इसी तरह से हुई अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।

दो सामूहिक हत्याकांड की बात कबूली
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल 21-22 नवंबर 2021 को फाफामऊ के गोहरी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की बात भी इन्हीं बदमाशों ने स्वीकर की है। आगे बताते है कि इस घर में डकैतों को सिर्फ 5400 रुपए मिले थे। जबकि थरवई में डकैती और लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। लेकिन यहां पर महज 2100 रुपए ही हाथ लगे थे। इसी आक्रोश में आकर उन्होंने घर में आग लगा दी थी। एडीजी जोन के मुताबिक गैंग के बचे अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें अभी भी लगी हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शासन स्तर से पुलिस टीम के लिए एक लाख के इनाम की घोषणा की गई है, जबकि उनकी ओर से एक लाख, आईजी प्रयागराज रेंज की ओर से 50 हजार और एसएसपी की ओर से 25 हजार के इनाम की घोषणा की गई है।

अयोध्या पहुंचे महंत परमहंस दास अपनी जिद पर हैं अड़े, आज फिर भगवान शिव की आराधना के लिए जाएंगे ताजमहल

परशुराम जयंती पर अधिकारी को विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, प्रेस क्लब के सदस्यों ने उठाई कार्रवाई की मांग

लखीमपुर कांड: पीड़ित किसानों को न्याय देने की होगी पहल, राकेश टिकैत खीरी में करेंगे अहम बैठक

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा दोषी कोई हो की जायेगी सख्त से सख्त कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस