प्रयागराज: सिपाही ने पुलिस चौकी के सामने युवक संग बनाया टिक टॉक वीडियो, CO ने लिया एक्शन

Published : Sep 11, 2022, 01:41 PM ISTUpdated : Sep 11, 2022, 01:42 PM IST
प्रयागराज: सिपाही ने पुलिस चौकी के सामने युवक संग बनाया टिक टॉक वीडियो, CO ने लिया एक्शन

सार

प्रयागराज में पुलिस चौकी के सामने टिकटॉक वीडियो बनाते हुए एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। वीडियो में सिपाही के साथ एक युवक भी नजर आ रहा है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले मुरादाबाद की एक महिला सिपाही का भी टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उसे सस्पेंड कर गिया गया था। इसी कड़ी में थाने के सामने एक वर्दीधारी सिपाही का भी एक युवक के साथ बनाया टिक-टॉक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने और पुलिस अधिकारियों को मामले का संज्ञान होने पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। इस वीडियो में सिपाही के साथ एक अन्य व्यक्ति भी है।

वर्दीधारी सिपाही ने चौकी के सामने बनाया वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीआरवी की दोपहिया गश्ती टीम के इस सिपाही के साथ शाहगंज निवासी एक युवक ने वीडियो बनाया था। इस वीडियो में सिपाही ने दूसरे युवक का हाथ पकड़ रखा है। जिस युवक ने इस वीडियो को बनाकर इसे अपलोड किया है उस साइट पर युवक की प्रोफाइल बिलाल सईद नाम से बनी है। बड़े बालों वाला युवक और वर्दीधारी सिपाही ने हिंदी फिल्मों के डायलॉग पर एक्टिंग की है। वीडियो वायरल होने पर सिपाही के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

जल्द लिया जा सकता है एक्शन
वहीं थानाध्यक्ष अतरसुइया योगेश प्रताप सिंह ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में दिख रहा सिपाही पीआरवी बाइक 4510 पर तैनात है। उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच अधिकारियों द्वारा करवाई जा रही है। सिपाही और बड़े बाल वाले युवक ने मीरापुर पुलिस चौकी के सामने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के लिए टिक-टॉक वीडियो बनाया था। इससे पहले भी कई पुलिसवालों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की थी। वहीं इस मामले पर प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों ने मामले पर जल्द ही कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

तीन पीढ़ियों से नहीं चल रहा खानदान का पता, पूर्वजों की तलाश में जौनपुर पहुंची वेस्टइंडीज की महिला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया