प्रयागराज: गर्ल्स हास्टल के बाथरूम में लगा था स्पाई कैमरा, संचालक इस तरह से बनाता था लड़कियों को शिकार

प्रयागराज में गर्ल्स हास्टल के बाथरूम में कैमरा लगे होने का मामला सामने आया है। हालांकि पूछताछ के बाद भी पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि आरोपी इन वीडियो का इस्तेमाल कहां करता था। 
 

प्रयागराज: शहर म्योहाल चौराहे के पास गर्ल्स हास्टल के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया। कैमरे का पता लगने के बाद हास्टल संचालक आशीष खरे को कर्नलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। 

कम पैसे में किराए पर दिए जाते थे कमरे 
गौरतलब है कि म्योहाल चौराहे के पास रहने वाले आशीष खरे गर्ल्स हास्टल का संचालन करते हैं। उनके द्वारा कम पैसे पर छात्राओं को कमरा किराए पर दिया जाता है। गुरुवार की दोपहर कुछ छात्राएं कर्नलगंज थाने पहुंची। उनके द्वारा बताया गया कि बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाया गया है। इस कैमरे को शावर में लगाया गया है। मामले की जानकारी लगते ही सीओ कर्नलगंज अजीत चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाथरूम की तलाशी ली गई तो शावर में स्पाई कैमरा बरामद हुआ। 

Latest Videos

वीडियो को लेकर आरोपी दे रहा गोलमोल जवाब
कैमरा लगाने को लेकर पुलिस ने गर्ल्स हास्टल के संचालक आशीष खरे को पकड़ लिया गया। उसे कर्नलगंज थाने लाया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी छात्राओं की वीडियो की बनाता था। इन वीडियो का वह क्या करता था इसको लेकर वह गोलमोल जवाब दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने कैमरे से वीडियो बनाने में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर समेत कई उपकरणों को जब्त कर लिया है। सीओ अजीत चौहान का कहना है कि आशंका है कि वीडियो को वह बेचता था। इसके लिए उसके द्वारा मोटी रकम ली जाती थी। लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसको लेकर पूरी उम्मीद है कि कई लोगों के नाम उजागर होंगे। इसके बाद उनकी भी गिरफ्तारी भी की जाएगी। 

मथुरा जवाहरबाग कांड: 6 सालों बाद आज भी उस घटना को याद कर सहम जाते हैं लोग

पति की गैर मौजूदगी में घर में दाखिल हुआ प्रेमी, महिला की हत्या के बाद पुलिस से बोला- 'ब्लैकमेल करती थी'

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!