
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश का जिला प्रयागराज में दबंगों के द्वारा एक युवती से छेड़छाड़ का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक आरोपी का पैर पकड़कर छोड़ने की विनती कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपी युवती को दबोच लेता है और युवती रोते हुए छोड़ने के लिए बार-बार बोल रही है। दबंग युवक युवती का दुपट्टा भी छीनने का प्रयास करता है और दूसरा उसका साथी वीडियो बना रहा है। पीड़िता कभी हाथ से तो कभी दुपट्टे से अपना चेहरा छिपा रही है। यह सब देखकर भी आरोपियों का दिल नहीं पसीजा।
युवती ने दबंगों से कहा कि पापा से बात करा देती हूं
ऐसा बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही युवती और आरोपी के पैर पकड़े युवक की सगाई हो चुकी है। युवक अपनी मंगेतर से मिलने के लिए आया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक मिनट नौ सेंकड का है। आरोपी अपने साथी से वीडियो बनाने की बात कहता रहता है। फोन पर वीडियो बना रहे दबंग का साथी युवक को बार-बार पैर छोड़ने और चेहरा दिखाने की बात करता है। आरोपी के पैर पकड़ा युवक युवती को छोड़ने के लिए लगातार रोता रहता है। वहीं युवती कह रही है कि अपने पापा से बात करा देती हूं। इससे मेरी सगाई हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की हो रही है जांच
आरोपी ने जब कहा कि पैर छोड़ नहीं, तो मरबो करब। इस डर से उस आरोपी का पैर छोड़ देता है। वीडियो में दिख रही युवती मऊआइमा की है और उसकी सगाई सोरांव में एक युवक के साथ हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी मंगेतर से मिलने के लिए मऊआइमा आया था। युवती अपने मंगेतर से मिलने के लिए सुनसान में गई थी तभी दबंगों ने दोनों को पकड़ लिया। दबंग आरोपियों ने दोनों को पकड़ने के अलावा युवती से छेड़छाड़ भी की है। इस मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि वीडियो सामने आया है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि यह वीडियो प्रयागराज का है तो दबंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे कहते है कि आरोपी कौन है और घटना कब की है, इसकी जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।