प्रयागराज हिंसा: मास्टरमाइंड जावेद पंप समेत कई आरोपियों की बदली गई जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रयागराज हिंसा के आरोपियों की जेल में बदलाव किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 10 बंदियों की जेल को बदला गया है। जिसके बाद मास्टरमाइंड जावेद पंप का नया ठिकाना देवरिया जेल हो गया है। 

प्रयागराज: जुमे के दिन अटाला में हुए बवाल को लेकर लगातार एक्शन जारी है। इस बीच बवाल से जुड़े मामलों में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद समेत तकरीबन 10 बंदियों की जेल को रविवार को बदल दिया गया। जिन बंदियों की जेल बदली गई है उसमें बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अहमद अली भी शामिल हैं। इन सभी को अलग-अलग जनपदों की जेलों में भेज दिया गया है। 

बवाल में कई पुलिसकर्मी भी हुए थे घायल 
गौरतलब है कि अटाला में 10 जून को जबरदस्त बवाल सामने आया था। इस बीच पुलिस पर पथराव और बमबाजी भी सामने आई थी। हिंसा के बीच आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। जिसके बाद पुलिस की ओर से जावेद और अहमद अली को गिरफ्तार भी किया गया था। मामले में 95 अन्य आरोपियों को भी जेल भेजा गया था। इसमें सभी को केंद्रीय कारागार नैनी में निरुद्ध किया गया था। हालांकि अब इनमें से 10 बंदियों की जेल को बदल दिया गया है। यह बदलाव रविवार को किया गया है। इन सभी को गैर जनपद की जेलों में स्थानांतरण कर दिया गया है। 

Latest Videos

अलग-अलग जेल में भेजे गए बंदी
रविवार को हुए इस बदलाव के बाद मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद का नया ठिकाना देवरिया जेल बन गया है। उसे नैनी जेल से देवरिया जेल में दाखिल करवा दिया गया। जबकि पेश इमाम अहमद अली को कानपुर नगर, मो. परवेज को फतेहगढ़, साहब को अलीगढ़, इमरान अहमद को आगरा, फैज खान को गौतमबुद्ध नगर, आरिफ अली को झांसी जेल भेजा गया है। इसी के साथ अन्य बंदियों को भी स्थानांतरित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में रहकर भी गड़बड़ी फैलाने की आशंका के मद्देनजर इन सभी की जेल को बदला गया है और उन्हें अलग-अलग जनपदों में ट्रांसफर किया गया है। वहीं मामले को लेकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि प्रशासनिक आधार पर 10 बंदियों की जेल को बदला गया है। उन्हें संबंधित जेलों में दाखिल करवा दिया गया है।  

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi