प्रयागराज हिंसा: उपद्रवियों से अब कीमत वसूलने की तैयारी, प्रशासन ने RTO को सौंपी क्षतिग्रस्त वाहनों की सूची

Published : Jun 15, 2022, 09:02 AM IST
प्रयागराज हिंसा: उपद्रवियों से अब कीमत वसूलने की तैयारी, प्रशासन ने RTO को सौंपी क्षतिग्रस्त वाहनों की सूची

सार

प्रयागराज हिंसा के बाद अब उपद्रवियों से कीमत वसूलने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने आरटीओ को सौंपी एक दर्जन क्षतिग्रस्त वाहनों की सूची दी है। जिसके बाद जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। हिंसा के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों को उपद्रवियों ने निशाना बनाया था।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में बीते शुक्रवारों को राज्य के अलग-अलग जिलों में हिंसा की घटनाएं सामने आई। जिसमें उपद्रवियों ने पुलिस द्वारा सख्ती के इंतजाम करने के बाद भी प्रदर्शन कर हिंसा की थी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। शहर के अटाला उपद्रव के दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले करने वाले उपद्रवियों से अब नुकसान की भरपाई करने की तैयारी की जा रही है।

गाड़ियों का मूल्यांकन कर दिया निर्देश
शहर के अटाला इलाके में उपद्रवियों ने सरकारी गाड़ियों का नुकसान पहुंचाया। एक दर्जन से अधिक वाहनों को आगे में झोंक दिया था। इसी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा संभागीय परिवहन अधिकारी को क्षतिग्रस्त गाड़ियो की एक सूची सौंपी गई है। जिसमें गाड़ियों का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया है। इतना ही नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ द्वारा क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों की कुल कीमत चार से पांच लाख रुपए बताई गई है।

एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को बनाया निशाना
कानपुर व प्रयागराज में हुई हिंसा के बाद से राज्य की योगी सरकार उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। सरकार ने पहले ही कह दिया है कि सरकारी अथवा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई की जाएगी। बता दें की बीते तीन जून को कानपुर में और दस जून को प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने अटाला इलाके में सड़कों पर खड़ी एक दर्जन गाड़ियों (कार व बाइक) को निशाना बनाया था। 

उपद्रवियों से गाड़ियों की रकम को होगी वसूली
हिंसा के दौरान अटाला इलाके में खड़ी कार व बाइक के उपद्रवियों ने जहां शीशे तोड़े तो वहीं मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया था। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पीएसी की गाड़ी को भी आग लगा दी थी। शहर में भड़की हिंसा के बाद से प्रशासन अब वाहनों को हुई क्षति का मूल्यांकन करा रहा है। इसके लिए उसने आरटीओ को क्षतिग्रस्त गाड़ियों की सूची भी सौंपी है। जल्द ही अब उन सभी उपद्रवियों से इन गाड़ियों की रकम वसूली जाएगी जिन्होंने ऐसी हरकतें की थी। राज्य में योगी सरकार होने के बाद से अपराधियों से अपराध करने के लिए मना करने के बाद भी अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होना जरूरी है।

फतेहपुर में अचानक से अपहरण की घटनाओं की आई बाढ़, सिर्फ पांच दिनों में इतनी लड़कियां हुई लापता

सीएम योगी ने राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को दी नसीहत, बोले- मर्यादा में रहें और विवादित बयानबाजी न करें

जानिए क्या है यूपी ट्रांसफर पॉलिसी 2022, किन-किन कर्मचारियों के होंगे तबादले

बस्ती: भाजपा पर जमकर बरसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कहा- युवाओं को रोजगार देने की ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी