प्रयागराज में दिनदहाड़े बदमाश ने युवक को मारी गोली, पेट्रोल पंप पर हुई थी कहासुनी

Published : Apr 11, 2022, 01:32 PM IST
प्रयागराज में दिनदहाड़े बदमाश ने युवक को मारी गोली, पेट्रोल पंप पर हुई थी कहासुनी

सार

यूपी के जिले प्रयागराज में पेट्रोल पंप पर किसी बात में कहासुनी होने पर एक युवक ने दूसरे पर गोली चला थी। जिसके बाद से वह बूरी तरह से घायल हो गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पहले सीएचसी कौड़िहार में ले जाया गया। उसके बाद उसे जिला अस्पताल के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी कही जाने वाले शहर प्रयागराज में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिससे सभी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो इतना बड़ा कदम उठा लिया। दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। यह वारदात पेट्रोल पंप में हुई। पेट्रोल भरने के दौरान आपस में दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद तमंचा लेकर अपराधी ने युवक को दौड़ा लिया और गोली मारकर खून से लथपथ कर दिया। 

पुलिस की तलाश है जारी 
युवक को गोली लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय फिर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके घटना के बाद से पुलिस अपराधी की तलाश करने में लगी हुई है लेकिन अभी वह पकड़ा नहीं गया है। इसी वजह से पुलिस की यह तलाश जारी है। 

पेट्रोल पंप में हुई थी कहासुनी
जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के पयासी का पूरा गांव निवासी 32 वर्षीय अनुज मिश्र सुबह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के लिए गया था। अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवा रहा था कि तभी उसकी किसी बात को लेकर किसी युवक से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने पास रखे तमंचा को निकाल लिया। यह देख अनुज घबराकर वहां से भागने लगा। इसी बीच दौड़ाकर उस युवक ने अनुज को गोली मार दी जिसके तुरंत बाद ही वह खून से लथपथ हो गया। 

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
उस युवक ने अनुज के भागने पर एक और गोली मार दी, जिससे लहूलुहान होकर वह गिर पड़ा। बताते हैं कि गोली मारने वाला युवक अपराधी है। इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। तो वहीं पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों की सूचना पर वहां नवाबगंज थाने की पुलिस पहुंची। खून से लथपथ अनुज मिश्रा को शहर के सीएचसी कौड़िहार में ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। 

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में आरोपी मुर्तजा की बढ़ाई गई रिमांड, सामने आई अहम जानकारियां

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

क्या है काशी तमिल संगमम 4.0: ऐतिहासिक थी तमिलनाडु के किसानों की एंट्री
Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं