
आगरा (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में फंसी प्रेग्नेंट महिला ने बच्ची को जन्म दिया। यह प्रसव रेलवे डॉक्टर की देखरेख में कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हैं। दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। महिला गुजरात के अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी।
यह है पूरा मामला
गुजरात के अहमदाबाद से कानपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज आगरा से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन में सवार गर्भवती मंजू देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसके पति आनंद कुमार ने तत्काल आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ ने आगरा फोर्ट पर ट्रेन को रुकवा दिया। आगरा फोर्ट स्टेशन पर गर्भवती को नीचे उतारा गया। महिला वेटिंग रूम में मंजू देवी ने बच्ची को जन्म दिया।
पति ने कही ये बातें
आगरा रेलवे मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे डॉक्टर की देखरेने में महिला का प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं। महिला को खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराई गई। महिला के पति आनंद ने रेलवे स्टाफ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस संकट कॉल में रेलवे ने पूरा सहयोग दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।