प्रयागराज में कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी हुईं तैयारियां, कावड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने किए खास इंतजाम

14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियां करने में जुटा हुआ है। यात्रा में हर प्रकार की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए है। कांवड़ यात्रा के रूटों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी।

प्रयागराज: 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा में राज्य के हर जिले में प्रशासन तैयारियां करने में जुटा हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। कांवड़ यात्रा पर पुख्ता तैयारियों को लेकर पुलिस व प्रशासन भी दावा कर रहा है। कोरोना काल की वजह से पूरे दो साल बाद हो रही कांवड़ यात्रा पर भक्त भी काफी उत्साहित है तो इतने लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारी भी काफी सजग हैं। यात्रा पर नजर रखने के लिए प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए गए है ताकि शांतिपूर्ण यात्रा को सफल कराया जा सके।

ड्रोन व सीसीटीव कैमरों से होगी निगरानी
दरअसल इस बार की कांवड़ यात्रा पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही कावड़ यात्रा पर नजर रखने के लिए अन्य अत्याधुनिक तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रा के दौरान रूटों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। आला अधिकारी कांवड़ यात्रा के रूटों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं। जिसमें संबंधित विभागों को सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने कांवड़ियों के शिविर लगने वाले स्थानों का भी दौरा किया है।

Latest Videos

ट्रैफिक को लेकर तैयार किया गया प्लान
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार, कांवड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। प्रयागराज से वाराणसी हाईवे पर जो कावड़ियों का मुख्य मार्ग है, उस पर भारी वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा। इतना ही नहीं पुलिस अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के लिए भी मुस्तैदी से रहेगी। यात्रा के रूटों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण के मास और कांवड़ यात्रा को लेकर थाना स्तर पर भी मीटिंग की गई है। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए समय से कावड़ यात्रा शुरू होगी। दो साल बाद कांवड़ यात्रा में बुलडोजर कांवड़ काफी ट्रेंड कर रहा है।

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे 464 करोड़ रुपए की सौगात

यूपी के हर जिले में स्मार्ट क्लास के साथ होगा एक-एक 'मॉडल कंपोजिट स्कूल', जानिए योगी सरकार का पूरा प्लान

मामूली बात पर बड़े भाई ने दे डाला सनसनीखेज वारदात को अंजाम, चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना