रामायण को जीवंत दिखाने की तैयारी एक हजार एकड़ में बनेगा 'रामायण परिसर', ट्रस्ट ने शुरू की तैयारी

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कई प्रकल्पों पर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। इस बीच रामजन्मभूमि परिसर के 70 एकट में ऐसे कई निर्माण करवाए जा रहे हैं जो कि दर्शनीय होंगे। इस बीच रामायण ट्रस्ट बनाने की भी योजना है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2022 2:27 PM IST

अनुराग शुक्ला

अयोध्या: राममंदिर निर्माण के साथ-साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अन्य कई प्रकल्पों पर योजनाबद्ध तरीके कार्य  करने में जुटा है। रामजन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ में कई ऐसे निर्माण कराने की योजना है जो दर्शनीय होंगे। जिससे श्रद्धालु श्रीरामलला का दर्शन करने के बाद उन स्थानों पर जा कर राममय हो सकें। इसी के साथ ट्रस्ट मंदिर परिसर से अलग किसी स्थान पर रामायण को जीवंत दिखाने की योजना तैयार करने में जुटा है। जिससे नई पीढ़ी के श्रद्धालुओं को कम समय मे श्रीराम के जीवन में हुए उतार- चढ़ाव और संघर्षों को दिखा कर समझाया जा सके।

Latest Videos

1 हजार एकड़ में बनेगा रामायण परिसर ट्रस्ट ढूंढ रहा है जमीन
1 हजार एकड़ में रामायण परिसर को बनाने की योजना है। इसके लिए ट्रस्ट ने राममंदिर के इर्द- गिर्द जमीन की तलाश तेज कर दी है। सूत्रों की माने तो इस पर कई लोगों से बात भी की गई है। रामलला को उनके भब्य स्थाई गर्भगृह में विराजमान होते ही इस प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो जाएगा। ट्रस्ट की योजना है बनने वाले परिसर में श्रद्धालु प्रवेश करते ही श्री राम के जन्म से लेकर वनवास, लंका विजय, राजतिलक सहित रामराज्य के सभी प्रसंगों से परिचित हो जाएं। इन प्रसंगों को जीवंत देख कर युवा अपने सनातन धर्म को जाने और श्रीराम के आदर्शों को लेकर आगे बढ़े। 

रामलला के दर्शन के बाद श्रद्धालु करेंगे पूरे परिसर के चौहद्दी की परिक्रमा
रामलला का दर्शन करने के बाद पूरे रामजन्मभूमि परिसर की परिक्रमा श्रद्धालु करें इसकी योजना श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बना रहा है  राम जन्मभूमि परिसर का परिसर रामकोट क्षेत्र में है। क्षेत्र के पार्षद रमेश दास के मुताबिक अगर ट्रस्ट इस विषय पर कार्य करता है तो सराहनीय होगा। उनका कहना है संत -धर्माचार्य और श्रद्धालु सैकड़ों वर्षो से एकादशी व विभिन्न पर्वो पर रामकोट क्षेत्र की परिक्रमा करते हैं ।साथ ही हिंदी नववर्ष की पूर्व संध्या पर पिछले कई वर्षों से परिक्रमा का आयोजन होता रहा है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और संत -महंत शामिल होते है।

PUBG के लिए 6 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, दादा-दादी को जेल पहुंचाने के लिए रचा था पूरा प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!