PUBG के लिए 6 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, दादा-दादी को जेल पहुंचाने के लिए रचा था पूरा प्लान

Published : Jul 07, 2022, 07:03 PM IST
PUBG के लिए 6 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, दादा-दादी को जेल पहुंचाने के लिए रचा था पूरा प्लान

सार

देवरिया के लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। पुलिस ने मासूम के शव को शौचालय से बरामद किया है। आरोपी ने दादा-दादी को जेल पहुंचाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। 

देवरिया: लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव के रहने वाले गोरख यादव के अपह्रत बेटे संस्कार यादव का शव पुलिस ने शिक्षक के मकान में स्थित शौचालय से बरामद किया। गांव के ही कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने पुलिस को घटना के लिए जिन कारणों के बारे में बताया उसे सुनकर सभी सोच में पड़ गए। आरोपी ने बताया कि उसे पबजी खेलने के लिए दादा और दादी हमेशा डांटते थे। इसी से परेशान होकर उसने संस्कार की हत्या कर दी, जिससे उन्हें(दादा-दादी) को सलाखों के पीछे भिजवा सकूं। वारदात को अंजाम देने से पहले वह दुकान से फेवीक्विक खरीदकर लाया था। जिससे वह संस्कार का मुंह चिपका सके ताकि वो शोर न मचाए। 

पत्र लिखकर की फिरौती की मांग
आपको बता दें कि संस्कार तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह गांव के ही नरसिंह शर्मा के घर पर रोज कोचिंग पढ़ने के लिए जाता था। परिजनों के मुताबिक वह बुधवार को भी कोचिंग पढ़ने गया औऱ वापस नहीं आया। इसके बाद घरवाले परेशान हुए और उसकी तलाश शुरू की। जब पिता कोचिंग सेंटर पर गए तो जानकारी लगी कि संस्कार बुधवार को पढ़ने ही नहीं आया था। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए। देर शाम गांव के खेत में एख पत्र मिला। पत्र में लिखा था कि बालक के पिता गोरख यादव पांच लाख की व्यवस्था करें नहीं तो लड़के को मार दिया जाएगा। इसके बाद गांव में हलचल मच गई और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। 

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया जुर्म 
देर रात एसपी संकल्प शर्मा रात में गांव पहुंचे। छात्र की खोजबीन हुई और कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक के पौत्र को हिरासत में लिया गया। इसके बाद पूछताछ में गुरुवार की सुबह उसने सच्चाई उगल दी। उसने जानकारी दी कि गायब छात्र का शव शिक्षक के घर के दरवाजे पर स्थित शौचालय में है। हत्या के पीछे की वजह जानकर सभी हैरान रह गए। आरोपी अरुण पबजी का आधी था और दादा-दादी उसे अक्सर इसलिए डांटते थे। आरोपी ने दादा दादी को जेल भिजवाने के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया। उसकी तैयारी थी कि हत्या के बाद दादा-दादी फंस जाएंगे और वह जेल चले जाएंगे। 

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- हम केवल डिग्री धारक युवा न करें तैयार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अगर 14 जनवरी की प्लानिंग की है तो रुकिए! मकर संक्रांति की छुट्टी अब बदल गई
अलीगढ़वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ट्रैफिक जाम अब बीते दिनों की बात?