राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वृंदावन में किया कैंसर यूनिट का शुभारंभ, बांके बिहारी मंदिर में पत्नी के साथ किए दर्शन

Published : Nov 28, 2019, 01:12 PM ISTUpdated : Nov 28, 2019, 07:55 PM IST
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वृंदावन में किया कैंसर यूनिट का शुभारंभ, बांके बिहारी मंदिर में पत्नी के साथ किए दर्शन

सार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को वृंदावन में रामकृष्ण मिशन की कैंसर यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। राष्ट्रपति पत्नी सविता कोविंद के साथ आरके मिशन पहुंचे।

मथुरा (Uttar Pradesh). राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को वृंदावन में रामकृष्ण मिशन की कैंसर यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। राष्ट्रपति पत्नी सविता कोविंद के साथ आरके मिशन पहुंचे। जहां उन्होंने नवनिर्मित ब्लाक का जायजा लिया। इसके बाद बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन किए।

इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा, महायोगी भगवान कृष्ण ने जनसाधारण को अत्याचार से मुक्ति के लिए यहां जन्म लिया और वृन्दावन को अपनी लीला भूमि बनाया। इसी पावन भूमि पर जनसाधारण को रोग मुक्त करने के लिए मिशन ने इस धरती को चुना, इसके लिये मिशन को बधाई देता हूं। 

राष्ट्रपति के पहुंचने पर भक्तों के लिए बंद किए गए बांके बिहारी मंदिर के पट
बांके बिहारी जी के दर्शन और निकुंज वन में विजय कौशल महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद राष्‍ट्रपति अक्षयपात्र पहुंचे। यहां उन्होंने परिषदीय स्‍कूल के बच्‍चों के साथ फोटो खिंचवाई और अपने हाथों से बच्‍चों को भोजन परोसा। इस दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी बच्‍चों को खाना परोसा। बता दें, बांकेबिहारी मंदिर में राष्ट्रपति के आने के दौरान भक्तों के लिए पट बंद कर दिए गए थे। सेवायतों को भी बाहर कर दिया गया था। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी
वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड