
रिपोर्ट:- रजत भट्ट
गोरखपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 4 जून को गोरखपुर करीब दोपहर 12.30 के आस पास पहुंच जाएंगे। राष्ट्रपति अपने धर्मपत्नी सविता कोविंद के साथ गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर शहर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया है। लेकिन वही राष्ट्रपति गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने वाले देश के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में जाने जाएंगे। या यूं कहें गीता प्रेस आने वाले दूसरे राष्ट्रपति के रूप में भी जाने जाएंगे। इससे पहले डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रथम ऐसे राष्ट्रपति थे जो गोरखपुर गीता प्रेस का दौरा किए थे। उसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दूसरे ऐसे राष्ट्रपति बनेंगे जो गोरखपुर गीता प्रेस का दौरा करेंगे
वह कौन दो पुस्तके है जिसका विमोचन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर गीता प्रेस में चल रहे शताब्दी समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। और साथ ही साथ वह गीता प्रेस के दो धार्मिक पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे। आपको बता दें पहली पुस्तक 'श्रीरामचरितमानस' जिसको तीन सौ रंगीन चित्रों के साथ आर्ट पेपर पर प्रकाशित किया गया है। वही दूसरी पुस्तक जो खुद गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयंदका द्वारा लिखित 'गीता तत्वविवेचनी' है। इन्हीं दोनों पुस्तकों का विमोचन राष्ट्रपति के हाथों द्वारा होना है।
गोरखपुर गीता प्रेस की लीला चित्र मंदिर के दीवारों पर अद्भुत वर्णन है
गोरखपुर राष्ट्रपति के दौरे से पूर्व ही गोरखपुर गीता प्रेस का लीला चित्र मंदिर काफी चर्चा में रहा हैं। क्योंकि राष्ट्रपति इसी मंदिर में कुछ देर तक भ्रमण कर सकते हैं। आखिर इस मंदिर की विशेषताएं ऐसी क्या है। आपको बता दे लीला चित्र मंदिर एक बहुत ही अद्भुत मंदिर के रूप में जाना जाता है। जहां मंदिर की दीवारों पर श्रीमद भगवत गीता के 18 अध्यायों को लिखा गया है। वहीं मंदिर मे भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत लीलाओं का भी दर्शन होगा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।