गोंडा में बस और कार की हुई भयानक टक्कर, दो लोगों ने तोड़ा दम, तीन गंभीर रूप से घायल

Published : Jun 04, 2022, 01:01 PM ISTUpdated : Jun 04, 2022, 01:02 PM IST
गोंडा में बस और कार की हुई भयानक टक्कर, दो लोगों ने तोड़ा दम, तीन गंभीर रूप से घायल

सार

गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर भयंकर सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा रोडवेज की बस और कार की आमने-सामने हुई टक्कर के कारण हुआ है।  

गोंडा: यूपी के गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर भयंकर सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा रोडवेज की बस और कार की आमने-सामने हुई टक्कर के कारण हुआ है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को बलराम अस्पताल भेजा गया है। वहीं शवों के पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।

जानिए कहां और कैसे हुआ हादसा
हादसा कुवानो जंगल स्थित दुल्हनपुर घाट के पास सुबह तकरीबन सात बजे हुआ। रोडवेज बस बलरामपुर की ओर से गोंडा आ रही थी और अर्टिगा कार गोंडा से बलरामपुर की तरफ जा रही थी। दोनों वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन घायल कार में ही फंसे रह गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। घटना सीमा क्षेत्र की होने के चलते दोनो जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
गोंडा पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए बलरामपुर भेजा है। बता दें कि बस चालक मौके से फरार हो गया है। मौके पर मौजूद खरगूपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है, जिसमे एक मृतक का धानेपुर का है। परिजनों को सूचित किया गया है दोनों शवों को गोंडा पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है।

कानपुर हिंसा: ट्विटर पर भिड़े अखिलेश और ब्रजेश पाठक, केशव बोले- जुमा का सम्मान लेकिन जुर्म की इजाजत नहीं

कानपुर हिंसा: मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी की तलाश में जुटी पुलिस, पहले भी विवादों से रहा है गहरा नाता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी का जनता दर्शन: धान खरीद केंद्रों पर सख्ती, फरियादियों के समाधान के दिए निर्देश
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर CM योगी की श्रद्धांजलि, बोले- 'वर्तमान भारत के शिल्पी थे लौहपुरुष'