वाराणसी के कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरेंगे जोश, देंगे जीत का मंत्र

आगामी 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठों विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद कर जीत का मंत्र देंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ स्तर कार्यकर्ताओं से संवाद करते रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2022 7:54 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दलों को मजबूत करने और अपने एजेंडे को जनता के दरवाजे तक पहुंचाने के लिए सक्रिय करती नजर आ रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को डोर टू डोर भेजने और लोगों को 5 साल की उपलब्धियों को बताने का कार्य निरंतर कर रही है।

वाराणसी के सीट को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री करेंगे कार्यकर्ताओं से संवाद
यूपी के वाराणसी में 8 विधानसभा सीटें हैं। सभी विधानसभा सीटों पर अलग-अलग जातीय समीकरण, और मुद्दे हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में वाराणसी की आठों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र भी वाराणसी जिले के अंदर ही आता है । जिसके नगरीय क्षेत्र की 3 और 2 सीट ग्रामीण इलाके से आती हैं। 

Latest Videos

आगामी 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठों विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद कर जीत का मंत्र देंगे । आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ स्तर कार्यकर्ताओं से संवाद करते रहे हैं। और अपने अपने बूथ को भी मजबूत करने की बात करते आए हैं । बात करें अगर वाराणसी की तो मोदी के विकास मांडल से जिले के जनता में बीजेपी के प्रति झुकाव दिख रहा हैं ।  विश्वनाथ कॉरिडोर धाम बनने के बाद से वाराणसी का विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के लिए काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। 

पूर्वांचल के सत्ता का रास्ता पूर्वांचल से होकर गुजरता है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बात करें तो लखनऊ की कुर्सी का रास्ता पूर्वांचल से होकर गुजरता है। 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के 28 जिलों की 164 सीटों में से बीजेपी 115 काबिज पर होकर सरकार बनाई थी। 2012 के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल से सपा 102 सीट जीतकर सरकार बनाई थी। वहीं, 2007 में बसपा पूर्वांचल से 85 सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में सफल हुई थी।

BJP छोड़ने वाले नेताओं पर राजू श्रीवास्तव का तंज, नेताओं को लेकर कही ये बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts