BJP छोड़ने वाले नेताओं पर राजू श्रीवास्तव का तंज, नेताओं को लेकर कही ये बड़ी बात
गौरतलब है कि यूपी में 18वें विधानभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरण में इलेक्शन होने हैं। 10 मार्च को तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन यूपी की कमान संभालेगा। वहीं, जिन सात चरणों में वोटिंग होनी हैं, वह तारीखें हैं- 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल की राजनीति जारी है। वोटिंग डे से पहले ही सभी दलों के नेता इधर-उधर भागने में लगे हैं। इसी बीच भाजपा में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कई नेताओं का पार्टी छोड़कर सपा (SP) में शामिल होना भी भाजपा को दगा दे गया। ऐसे में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के अपने तरीके से मजे लिए।
10 मार्च को तस्वीर साफ
गौरतलब है कि यूपी में 18वें विधानभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरण में इलेक्शन होने हैं। 10 मार्च को तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन यूपी की कमान संभालेगा। वहीं, जिन सात चरणों में वोटिंग होनी हैं, वह तारीखें हैं- 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च।
पिछली बार प्रचण्ड बहुमत से आई थी बीजेपी
साल 2017 में 17वीं विधानसभा के लिए भी 7 चरणों में चुनाव हुए थे। उस दौरान बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर, तीन चौथाई बहुमत हासिल कर इतिहास रचा था। वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने 54 सीटें जीती थीं। इसके अलावा, मायावती की बीएसपी 19 सीटों तक ही सीमित थी। 2022 के चुनाव में सीधा मुकाबला सपा और भाजपा का माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी सीएम योगी और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है।