Inside story: वाराणसी की जनता को धन्यवाद करने आ सकते हैं PM मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी स्तर पर जहां सुगबुगाहट भी शुरू हो चुकी हैं। वहीं जिला प्रशासन भी अब पीएम की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को लेकर जमीन पर कार्रवाई भी शुरू करनी है। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में सरकार गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित हो सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 2:19 PM IST

अनुज तिवारी 
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र बनारस सहित पूर्वांचल के कई जिलों की कमान संभाली थी जिसके फलस्वरूप भारतीय जनता पार्टी को पुणे एक बार जनता का समर्थन मिला और भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रही। इसी के चलते माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बनारस की जनता जनार्दन को धन्यवाद करने आ सकते हैं। 

प्रधानमंत्री के अभिवादन पर जनता ने दिया आशीर्वाद
2017 के विधानसभा चुनाव की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में रोड शो और जनसभा के जरिए बनारस की जनता से वोट की अपील की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से अपने कार्यकर्ताओं से अपने नमस्कार को जनता के घर घर पहुंचाने का आवाहन किया था। जिसको भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बनारस के हर एक गली में भाजपा कार्यकर्ताओं के जरिए प्रधानमंत्री के नमस्कार को जनता के दरवाजे तक ले गई थी और जनता ने प्रधानमंत्री के नमस्कार को स्वीकार करते हुए बनारस के आठों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को विजई बनाया।

Latest Videos

पूर्वांचल की कमान खुद संभालें थे प्रधानमंत्री 
पूर्वांचल की 61 में 29 सीटें पीएम मोदी के भी अथक प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है। पूर्वांचल में भाजपा की ओर से प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री ने मोर्चा संभाला। उन्होंने वाराणसी समेत मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, बलिया, जौनपुर, भदोही समेत अन्य जिलों में जनसभा, रोड शो व संवाद कार्यक्रम किया। 

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी स्तर पर जहां सुगबुगाहट भी शुरू हो चुकी हैं। वहीं जिला प्रशासन भी अब पीएम की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को लेकर जमीन पर कार्रवाई भी शुरू करनी है। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में सरकार गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित हो सकता है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा