गोंडा: न्यायालय में पेशी के लिए जा रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, देर रात मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी

यूपी के गोंडा में न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर बृहस्पतिवार दोपहर बाद फरार हुआ विचाराधीन कैदी श्याम कोरी मनकापुर थाने की पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल ले गयी है। 

गोंडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस की गिरफ्त से कैदियों के फरार होने के अनेकों मामले अक्सर सामने आते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के गोंडा जिले से सामने आया, जहां न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर बृहस्पतिवार दोपहर बाद फरार हुआ विचाराधीन कैदी श्याम कोरी मनकापुर थाने की पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल ले गयी है। 

पानी पीने की इच्छा जाहिर कर फरार हुआ कैदी
मामले को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2019 से मण्डल कारागार में हत्या के एक मामले में निरुद्ध चल रहा थाना कोतवाली नगर के गायत्री पुरम कालोनी (निहाल पुरवा) निवासी श्याम कोरी को बृहस्पतिवार दोपहर पेशी के लिए कई अन्य कैदियों के साथ बंद गाड़ी से दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सदर हवालात लाया गया था। उन्होंने कहा कि उसे यहां से दो आरक्षियों के साथ अदालत भेजा गया। पुलिस के अनुसार रास्ते में एक हैण्ड पम्प के पास उसने पानी पीने की इच्छा व्यक्त की और इसी दौरान आरक्षी को चकमा देकर फरार हो गया।

Latest Videos

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, एसपी ने जिले की सीमाएं सील करने के दिए निर्देश
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले में नगर कोतवाली में बंदी को पेशी पर ले जाने वाले सिपाही ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को वायरलेस पर संदेश प्रसारित कर चेकिंग करने के साथ ही जिले की सीमाएं सील करके बंदी की तलाश करने के निर्देश दिए गये हैं। एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाही  इंद्रपाल को सस्पेंड कर दिया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मनकापुर पुलिस, एसओजी सहित कई टीमों को लगाया गया। 

देर रात हुई मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी
पुलिस की गिरफ्त से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गोंडा की मनकापुर पुलिस, एसओजी सहित कई टीमों को लगाया गया। गुरुवार रात नौ बजे मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास शम्मे माता स्थान के पास हुए मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस तथा दो खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। उससे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू आज आएंगी लखनऊ, BJP व गैर भाजपाई दलों से करेंगी समर्थन की अपील

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 8 जुलाई को आएंगी लखनऊ, गैर भाजपाई दलों से भी होगी समर्थन की अपील

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC