जेल में बंद कैदी परिजनों से वीडियो कॉल पर कर सकेंगे बात, रिकॉर्डिंग को लेकर भी होगी व्यवस्था

जेल में बंद कैदियों को लेकर मंत्री ने तमाम दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कैदियों को उनके परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात करवाई जाए। इस वीडियो कॉल को रिकार्ड करने की भी व्यवस्था हो। 

Gaurav Shukla | Published : Jun 16, 2022 7:51 AM IST / Updated: Jun 16 2022, 01:42 PM IST

लखनऊ: कारागार विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जेलों में बंद कैदियों को उनके परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात करवाई जाएगी। इसको लेकर व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। हालांकि बंदियों और उनके परिजनों के बीच होने वाली इस बातचीत की रिकार्डिंग की भी व्यवस्था की जा रही है। इससे कैदियों के परिजनों को जेल के चक्कर लगाने से निजात मिल सकेगी। इसी के साथ अनियमितताओं की शिकायत भी दूर हो सकेगी। 

कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर भी होगा ध्यान 
जेल मंत्री ने प्रदेश भर की जेलों के अधिकारियों को यह निर्देश वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए दिए हैं। जेल मंत्री की ओर से कहा गया कि मां के साथ जेल में रह रहे बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बेहतर ढंग से हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा। उन्हें यह एहसास न हो कि वह जेल में रह रहे हैं। इसी के साथ कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इसको लेकर तमाम दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

योग दिवस की तैयारियों को लेकर भी की जानकारी
बंदियों को लेकर यह भी निर्देश दिया गया कि जल्द ही उनके द्वारा तैयार उत्पादों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इसी के साथ उन्हें आमजन तक भी पहुंचाया जाएगा। मामले को लेकर धर्मवीर प्रजापति की ओर से निर्देश दिया गया है कि कैदियों के लिए भोजन  की बेहतर व्यवस्था की जाए। उसको लेकर मानकों में किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। मंत्री ने इस दौरान योग दिवस की तैयारियों को लेकर भी जानकारी की। इसी के साथ इन तैयारियों को समय से पूरा करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए। 

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी

Share this article
click me!