
उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले उन्नाव (Unnao) में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Express way) पर बुधवार को प्राइवेट बस (Private Bus) पलटने से दर्दनाक सड़क (Road Accident) दुर्घटना हुई। शहर के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुरामपुर के निकट एक निजी कंपनी की स्लीपर बस छपरा बिहार से दिल्ली जा रही थी। बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार अनियंत्रित बस बीच में लगी सेंट्रल जाली को तोड़ती हुई विपरीत दिशा में पहुंचकर किनारे की एल्मुनियम वैरकेटिंग तोड़कर गहरी खाई में उतर गई।
हादसे के दौरान 100 से अधिक लोग बस में थे सवार
इस भयावह हादसे के वक्त बस में 100 से अधिक लोग बस में सवार थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची यूपीडा कर्मियों की टीम व पुलिसकर्मियों की सहायता से रेस्क्यू कर घायल हुए 26 लोगों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। जिनमें से गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में तीन की हालत ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है। जिसके बाद यूपीडा कर्मियों ने तीन क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे करवाया। वहीं बचे हुए यात्रियों के लिए दूसरी वाहन का इंतजाम कर गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया।
दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 26 यात्री हुए घायल
जानकारी के अनुसार हादसे में राजेश कुमार शाह (32) पुत्र मुनेश्वर शाह निवासी सॉरी जलालपुर, प्रियंका कुमारी (25) पत्नी पिंटू गुप्ता निवासी असैया थाना मठोरा, रविकुमार (23) पुत्र नंदकिशोर निवासी जलौनी थाना मसरा, माला देवी (35) पत्नी धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक, लकी कुमारी (8) पुत्री धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक, खुशी कुमारी (10) पुत्री राजेश कुमार निवासी सवरी थाना जलालपुर, विजय भगत (27) पुत्र चेतन भगत निवासी गांव व थाना मकेर, उमेश राय (42) पुत्र मैनेजर राय निवासी जरबौली थाना असरक, गुड्डी देवी (33) पत्नी अमित रेवन निवासी थानाक्षेत्र भगवंनगर, आदित्य कुमार (11) पुत्र धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक, मोना कुमारी (13) पुत्री धारा सिंह निवासी सपही थाना असरक, पंकज कुमार मल्ल (28) पुत्र शत्रुध्न निवासी छतरी नवरत्नपुर थाना तरैया, रामु कुमाए मल्ल (28) पुत्र अज्ञात निवासी छतरी नवरत्नपुर थाना तरैया जिले छपरा के है।
रामनाथ राय (50) पुत्र भुदर राय निवासी मलिक टोला थाना बड़रिया, मोहमद इम्तियाज (28) पुत्र गयासुद्दीन निवासी नौतिन थाना जी वी नगर तेलवा, संजय कुमार ओझा (40) पुत्र रामदेव ओझा निवासी शाहशह थाना भगवानपुर, अनिल कुमार (20) पुत्र प्रभु शाह निवासी छोटी लकड़ी थाना बसन्तपुर, प्रभु शाह (47) पुत्र धनरमा शाह निवासी छोटी लकड़ी थाना बसंतपुर जिले सीवान के है। अमीर उल्लाह (30) पुत्र आदम अंसारी निवासी धामा पातर थाना माइनर गंज, अजय कुमार (30) पुत्र हरिचन्द निवासी धर्मचक थाना अचकगांव, उमेश महतो (38) पुत्र शिवबचन महतो निवासी अरैदमा थाना सिधौली व जिला गोपालगंज, अमरेंद्र कुमार (29) पुत्र शशिकांत सिंह निवासी अमलोरी थाना, सुखदेव सिंह (60) पुत्र जंगबहादुर निवासी हदिया थाना पटेरवा, सुमित्रा देवी (55) पत्नी सुखदेव सिंह निवासी हदिया थाना पटेरवा जिले कुशीनगर से है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन से टकराई रोडवेज बस, भीषण सड़क हादसे में 26 यात्री हुए घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।