
लखनऊ (Uttar Pradesh). लखनऊ. सोशल मीडिया पर एक्टिव योगी सरकर पर हमला बोलने वालीं कांग्रेस महासचिव को मजबूरन अपना एक ट्वीट डिलीट करना पड़ा। दरअसल, प्रियंका ने बीते दिनों ट्रांसगंगा सिटी उन्नाव में हुए बवाल को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें एक किसान बेसुध जमीन पर पड़ा था। इसी को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर मजबूरों पर जुल्म ढाहने की बात कही थी।
क्या था पूरा मामला
बीते दिनों ट्रांसगंगा सिटी उन्नाव की जमीन पर उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की टीम कब्जा लेने पहुंची तो वहां किसानों ने बवाल कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक जमीन पर अधमरी हालत में पड़ा था। एक पुलिसकर्मी ने उसे हीलाया भी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस किसानों को खदेड़ रही थी।
प्रियंका ने इसी वीडियो को ट्वीट कर लिखा, यूपी के मुख्यमंत्री अभी गोरखपुर में किसानों पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उनकी पुलिस का हाल देखिए। उन्नाव में किसान लाठियां खाकर अधमरा पड़ा है। उसको और मारा जा रहा है। शर्म से आंखें झुक जानी चाहिए। जो आपके लिए अन्न उगाते हैं, उनके साथ ऐसी निर्दयता?
इस वजह से डिलीट करना पड़ा ट्वीट
प्रियंका के ट्वीट के कुछ देर बाद एक दूसरा वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दिख रहा है कि अधमरा किसान पुलिस की लाठियों से बचने के लिए जमीन पर पड़ा था और मौका मिलते ही उठकर भागने लगा। यह देखने के बाद प्रियंका को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
"
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।