BJP सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि देनी पड़ती है आत्मदाह की धमकी : प्रियंका गांधी

Published : Sep 20, 2019, 02:01 PM IST
BJP सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि देनी पड़ती है आत्मदाह की धमकी : प्रियंका गांधी

सार

प्रियंका ने आगे लिखा- चिन्मयानंद की गिरफ्तारी जनता और पत्रकारिता की जीत है। जनता ने सुनिश्चित कर लिया है कि बेटी बचाओ। बेटी अब सिर्फ नारों में नहीं बल्कि धरातल पर उतरे।

लखनऊ (Uttar Pradesh). शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मायनंद को गिरफ्तार करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बीजेपी सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूंगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती। यह जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि एसआईटी को बीजेपी नेता चिन्मयानन्द को गिरफ्तार करना पड़ा।

प्रियंका ने आगे लिखा- चिन्मयानंद की गिरफ्तारी जनता और पत्रकारिता की जीत है। जनता ने सुनिश्चित कर लिया है कि बेटी बचाओ। बेटी अब सिर्फ नारों में नहीं बल्कि धरातल पर उतरे।

छात्रा ने दी थी आत्महत्या की धमकी
बता दें, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को मुमुक्षु आश्रम स्थित उनके दिव्य धाम से शुक्रवार सुबह एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले छात्रा ने कहा था, अगर चिन्मयानंद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर लेगी। यही नहीं, उसने एसआईटी की जांच पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। उसका कहना था कि 164 के बयान दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी चिन्मयानंद खुलेआम घूम रहा।

क्या है पूरा मामला
शाहजहांपुर के स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली एक छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल करके चिन्मयानंद पर आरोप लगाया था। उसने कहा था, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उसके अलावा कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। उसे और उसके परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद छात्रा के परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर अपहरण का केस दर्ज किया था। कुछ दिन बाद पुलिस ने छात्रा को राजस्थान से बरामद किया। घटना का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने लिया, जहां सुनवाई के बाद एसआईटी जांच के आदेश दिए गए। छात्रा ने कहा था कि चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका यौन शोषण किया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!
योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट