बाल-बाल बची प्रियंका गांधी, चालक ने अचानक लिया ब्रेक, काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकराई

Published : Feb 04, 2021, 11:49 AM IST
बाल-बाल बची प्रियंका गांधी, चालक ने अचानक लिया ब्रेक, काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकराई

सार

बताया जा रहा है कि प्रियंका की गाड़ी का वायपर नहीं चल रहा था। इस वजह से दिक्कत होने के चलते ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे चल रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की गाड़ियां टकरा गईं।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी दौरा पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो रामपुर गांव जा रही हैं। जहां वो उस किसान नवरीत सिंह के परिवार से मिलेंगी. जिसकी 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हादसे में मौत हो गई थी। वहीं, खबर आ रही है कि हापुड़ में उनके काफिले की गाड़ियां टकरा गई है, जिसमें एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है। 

इस कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि प्रियंका की गाड़ी का वायपर नहीं चल रहा था। इस वजह से दिक्कत होने के चलते ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे चल रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की गाड़ियां टकरा गईं।

आंदोलनकारियों के समर्थन में है कांग्रेस
कांग्रेस किसानों का समर्थन करते हुए सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रही है। राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार किसानों को धमकी क्यों दे रही है, उन्हें पीटा क्यों जा रहा है? इसकी बजाय सरकार उनसे बातचीत क्यों नहीं करती? किसानों के मुद्दे राहुल पिछले 15 दिन में 3 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा
बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद