एशिया के सबसे बड़े एयर शो में शामिल होगा ये 4 किलो का हेलीकॉप्टर, जानिए क्या है खासियत

आईआईटी कानपुर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चार किलो का हल्का हेलीकॉप्टर विकसित किया गया है, जो एयरो-इंडिया 2021 में भाग लेगा। हेलीकॉप्टर की डिजाइन सेना को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2021 1:40 PM IST

कानपुर  (Uttar Pradesh) । आईआईटी कानपुर ने चार किलो का हेलीकॉप्टर तैयार किया है। दावा है कि इस हेलीकॉप्टर  जिसकी मदद से सेना के किसी भी कठिन मिशन को आसानी से पूरा किया जा सकता है।बता दें कि यह हेलीकॉप्टर बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एशिया के सबसे बड़े शो एयरो इंडिया 2021 के दौरान IIT कानपुर के स्टार्टअप इंड्योरएयर हेलीकॉप्टर भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।

रेस्क्यू में करेगा मदद
इसे IIT के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर वैज्ञानिक प्रोफेसर अभिषेक की देखरेख में तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर का निर्माण भारतीय सेना को ध्यान में रखते हुए किया गया है। साथ ही इसका प्रयोग कर मेडिकल किट और रेस्क्यू के लिए भी किया सकता है। 

 

ट्टीट कर दी जानकारी
IIT कानपुर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चार किलो का हल्का हेलीकॉप्टर विकसित किया गया है, जो एयरो-इंडिया 2021 में भाग लेगा। हेलीकॉप्टर की डिजाइन सेना को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

Share this article
click me!