बताया जा रहा है कि प्रियंका की गाड़ी का वायपर नहीं चल रहा था। इस वजह से दिक्कत होने के चलते ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे चल रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की गाड़ियां टकरा गईं।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी दौरा पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो रामपुर गांव जा रही हैं। जहां वो उस किसान नवरीत सिंह के परिवार से मिलेंगी. जिसकी 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हादसे में मौत हो गई थी। वहीं, खबर आ रही है कि हापुड़ में उनके काफिले की गाड़ियां टकरा गई है, जिसमें एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है।
इस कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि प्रियंका की गाड़ी का वायपर नहीं चल रहा था। इस वजह से दिक्कत होने के चलते ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे चल रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की गाड़ियां टकरा गईं।
आंदोलनकारियों के समर्थन में है कांग्रेस
कांग्रेस किसानों का समर्थन करते हुए सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रही है। राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार किसानों को धमकी क्यों दे रही है, उन्हें पीटा क्यों जा रहा है? इसकी बजाय सरकार उनसे बातचीत क्यों नहीं करती? किसानों के मुद्दे राहुल पिछले 15 दिन में 3 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं।