प्रियंका गांधी का ट्विटर वार,कहा- भाजपा की पुलिस ने रौंद दी किसानों की खड़ी फसल

मीरजापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के कुण्डाडीह करहट में रेलवे द्वारा किसानों की अधिग्रहित जमीन पर ट्रैक निर्माण का कार्य शुरू होना है। जमीन के अधिग्रहण को लेकर जैसे ही रविवार को मशीनें वहां पहुंची किसान उत्तेजित हो गए। देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया। किसान यहां पर जमीन के बदले मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर चार वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं।

Ankur Shukla | Published : Mar 2, 2020 11:41 AM IST / Updated: Mar 02 2020, 05:23 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। कांग्रेस महा‍सचिव प्रियंका गांधी ने आज मीरजापुर में किसानों की फसल को रौंदने का एक वीडियो ट्वीट किया है। अपने पोस्‍ट के साथ किसानों का समर्थन करते हुए उन्‍होंने कमेंट भी लिखा। साथ ही पोस्‍ट में उन्‍होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए उसपर वार भी किया है। बता दें कि मीरजापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के कुण्डाडीह करहट में रेलवे द्वारा किसानों की अधिग्रहित जमीन पर ट्रैक निर्माण का कार्य शुरू होना है। जमीन के अधिग्रहण को लेकर जैसे ही रविवार को मशीनें वहां पहुंची किसान उत्तेजित हो गए। देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया। किसान यहां पर जमीन के बदले मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर चार वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखी ये बातें
प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा है कि मीरजापुर के किसानों ने मेहनत से अपनी फसल लगाई थी और भाजपा सरकार की पुलिस ने खड़ी फसल रौंद दी। कल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए खूब झूठे ऐलान किए और 24 घंटे भी नहीं बीते कि महिला किसानों के साथ सरकार का व्यवहार देखिए। किसान विरोध भरा है भाजपा के अंदर।

Latest Videos

किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा, ये की मांग
सरकार की कार्रवाई को लेकर सैकड़ों किसान कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए। इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन किया और अधिकारियों से कहा कि कंपनी को काम करने से रोका जाए। किसानों ने कहा कि गेंहू की फसल अब अगले 20 दिनों में कट जाएगी। किसानों ने आरोप लगाया कि छह किलोमीटर दूरी में 200 बीघे जमीन पर बोई गई गेंहू की फसल बर्बाद की जा रही है। किसानों के विरोध करने पर पुलिस लाठियां भी किसानों पर ही बरसा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?