
सीतापुर (Uttar Pradesh) । सीतापुर जिला जेल में बंद सपा सांसद आजम खां मिलने आज उनकी बहन साहिबा, बहनोई जमीर अहमद खान और साली तनवीर पहुंची थीं। जेल से बाहर आकर बहनोई जमीर अहमद खान ने मीडिया से कहा कि उन पर (आजम खां) पर कार्रवाई की वजह उनका मुसलमान होना है। सपा ने भी अच्छे तरीके से उनका साथ नहीं दिया। पहला मुकदमा दर्ज होने के समय ही सहयोग करना चाहिए था।
आजम खान पर मुर्गी चोरी सहित दर्ज है 90 केस
आजम खान के बहनोई जमीर अहमद ने कहा कि सपा सहित अन्य दलों में भी ऐसे नेता हैं जिन पर संगीन आरोप हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। आजम खान के खिलाफ 90 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें मुर्गी चोरी का भी मामला दर्ज है। सब झूठे इल्जाम है।
सपा एमएलसी ने किया सांसद के बहनोई के आरोपों का खंडन
एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बहनोई के आरोपों का खंडन किया। आजम खां से मुलाकात के बाद एमएलसी ने कहा कि, जेल तो जेल होती है। उनके साथ व्यवहार अच्छा नहीं किया जा रहा है। आजम खां के बहनोई के आरोपों पर उनका कहना था कि, पार्टी पहले दिन से आजम खां के साथ खड़ी है। सोमवार को सपा सांसद से एमएलसी आशु मालिक ने भी मुलाकात की।
यह है मामला
बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के मामले में सपा सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 26 फरवरी को रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसपर्ण किया था। वहां से कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में रामपुर जेल भेज दिया था। इससे पहले इस मामले में अदालत ने कुर्की वारंट जारी किए थे। वहां से जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से तीनों को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।