पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका इसलिए लोगों को भेज रहीं डाक से बधाई संदेश, पत्र में लिखी हैं यह बातें

लोगों के निजी पते पर यह पत्र डाक से प्रेषित किया जा रहा है। इसमें भारतीय संविधान की सार संक्षिप्‍त प्रति भी शामिल की गई है। 

Ankur Shukla | Published : Jan 4, 2020 8:34 AM IST / Updated: Jan 04 2020, 04:59 PM IST

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) । कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से  250 लोगों को नए साल पर विशेष बधाई संदेश भरा पत्र भेजा जा रहा है। इसमें प्रबुद्धजन, कारोबारी सहित गणमान्‍य नागरिक और एनआरसी का विरोध करने वाले 65 लोग शामिल हैं। यह सभी पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भेजे जा रहे हैं। इसे भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस का बड़ा कदम माना जा रहा है।

पत्र में लिखी हैं यह बातें

Latest Videos

भारत का संविधान का उद्देशिका, हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभूत्व-संपन्न समाजवादी,पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिको कोः समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर,1949 ई (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्दाता इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मर्पित करते हैं।

 

डाक से प्रेषित किया जा रहा पत्र
प्रियंका गांधी की सलाह‍कार समिति के सदस्‍य व पूर्व मंत्री अजय राय के मुताबिक संबंधित लोगों के निजी पते पर यह पत्र डाक से प्रेषित किया जा रहा है। इसमें भारतीय संविधान की सार संक्षिप्‍त प्रति भी शामिल की गई है। जल्‍द ही सभी गणमान्‍य लोगों को यह डाक से प्राप्‍त होने लगेगा। 

पूर्वी जिलों में भेजा जा रहा संदेश पत्र
सोनभद्र उभ्‍भा नरसंहार के बाद प्रियंका का धरना देश भर में चर्चा में रहा है। ऐसे में नए साल पर प्रियंका गांधी का पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों से बधाई के जरिए संवाद का क्रम शुरू होने को लेकर कांग्रेस को पूर्वांचल में संजीवनी की उम्‍मीद है। वहीं पूर्वांचल के अन्‍य जिलों से भी प्रियंका की ओर से बधाई संदेश दिए जाने की पुष्टि कांग्रेस पदाधिकारी कर रहे हैं। 

वाराणसी में प्रियंका को बुलाने की तैयारी
कांग्रेस की ओर से पार्टी पदाधिकारी भी प्रियंका गांधी को नए साल में वाराणसी में बुलाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और गति दी जा सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना