हाथरस केस में अधिकारियों पर कार्रवाई पर प्रियंका का तंज , कहा- योगी जी मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा ?

Published : Oct 03, 2020, 01:38 AM IST
हाथरस केस में अधिकारियों पर कार्रवाई पर प्रियंका का तंज , कहा- योगी जी मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा ?

सार

 हाथरस की धटना पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी व डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद सीएम योगी ने यह आदेश दिए।

हाथरस. हाथरस की धटना पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी व डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद सीएम योगी ने यह आदेश दिए। योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? 

प्रिंयका ने ट्वीट में लिखा ," योगी आदित्यनाथ जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं। मुख्यमंत्री जी अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है योगी आदित्यनाथ जी इस्तीफा दो।"

दोनों पक्षों और पुलिस कर्मियों का होगा नार्को टेस्ट 
इस मामले में मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार, आरोपी पक्ष व संबंधित पुलिस कर्मियों का पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट भी कराने का भी आदेश दिए हैं। इससे पहले पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की। घटना के बाद टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए। इसके अलावा पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है।

दिल्ली में भी हो रहे विरोध प्रदर्शन 
दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी हाथरस घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, सीताराम येचुरी और डी राजा समेत कई नेता शामिल हुए। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?
UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो