हाथरस केस में अधिकारियों पर कार्रवाई पर प्रियंका का तंज , कहा- योगी जी मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा ?

 हाथरस की धटना पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी व डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद सीएम योगी ने यह आदेश दिए।

हाथरस. हाथरस की धटना पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी व डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद सीएम योगी ने यह आदेश दिए। योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? 

प्रिंयका ने ट्वीट में लिखा ," योगी आदित्यनाथ जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं। मुख्यमंत्री जी अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है योगी आदित्यनाथ जी इस्तीफा दो।"

Latest Videos

दोनों पक्षों और पुलिस कर्मियों का होगा नार्को टेस्ट 
इस मामले में मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार, आरोपी पक्ष व संबंधित पुलिस कर्मियों का पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट भी कराने का भी आदेश दिए हैं। इससे पहले पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की। घटना के बाद टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए। इसके अलावा पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है।

दिल्ली में भी हो रहे विरोध प्रदर्शन 
दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी हाथरस घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, सीताराम येचुरी और डी राजा समेत कई नेता शामिल हुए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम