उपद्रवियों के संपत्ति नीलामी की प्रक्रिया शुरू, यूपी पब्लिक मनी रिकवरी एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई


प्रदेश में सार्वजनिक व सरकारी संपत्तियों को हुए नुकसान के मूल्यांकन के आधार पर भरपाई के लिए इन सभी आरोपियों को नोटिस भेजी जाएगी।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदेश में हुई हिंसा करने वालों से यूपी पब्लिक मनी रिकवरी एक्ट के तहत वसूली होगी। अधिकारियों ने उपद्रवियों की पहचान कर उनकी संपत्ति नीलाम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दे कि पब्लिक प्रापर्टी डैमेज एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज करने के बाद यूपी पब्लिक मनी रिकवरी एक्ट के तहत नुकसान की वसूली का प्रावधान है।

उपद्रवियों की हो रही पहचान 
सीसीटीवी फुटेज, वीडियो व फोटो के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। 10 दिसंबर से अब तक विभिन्न जिलों में विधि विरुद्ध प्रदर्शन, आगजनी, तोडफ़ोड़ व पुलिस पर फायरिंग की घटनाओं में 124 एफआइआर दर्ज की गई हैं। इनमें दस हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस ने 705 आरोपितों को गिरफ्तार और 4500 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की है। 

Latest Videos

क्षति के मूल्यांकन को अधिकारियों को जिम्मेदारी
प्रदेश में सार्वजनिक व सरकारी संपत्तियों को हुए नुकसान के मूल्यांकन के आधार पर भरपाई के लिए इन सभी आरोपियों को नोटिस भेजी जाएगी। लखनऊ में मूल्यांकन व क्षतिपूर्ति के लिए एडीम पूर्वी, एडीएम पश्चिम, एडीएम ट्रांसगोमती व एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर दी गई हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde