यूपी में हुआ 1.25 हजार करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात, देश के पांच राज्यों में अब उत्तर प्रदेश भी शामिल

उत्तर प्रदेश ने पिछले साल की तुलना में उत्पादों के निर्यात में 31 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। इस साल एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये के उत्पाद किए गए हैं। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश देश के पांच राज्यों में शामिल हो गया है जो सर्वाधिक निर्यात करते हैं और लैंड लॉक स्टेट में पहले नंबर पर है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने पिछले साल की तुलना में इस बार विभिन्न उत्पादों के निर्यात में एक कदम आगे बढ़ा है। इस वर्ष यूपी ने 31 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। राज्य में एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये के उत्पादों के निर्यात के साथ उत्तर प्रदेश देश के पांच शीर्ष राज्यों में शामिल हो गया है। तो वहीं दूसरी और यूपी लैंड लॉक स्टेट में पहले नंबर पर है। इतनी बड़ी उपलब्धि राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन और निर्यातकों को दी गई सुविधाओं एवं सहायता के कारण प्राप्त हुई है। राज्य में योगी सरकार 2.0 आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ इसको बढ़ाने का प्रयास जरुर करेंगे।

चार राज्यों बाद यूपी बना सबसे बड़ा निर्यातक राज्य
अपर मुख्य सचिव, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन नवनीत सहगल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 में जनवरी महीने तक राज्य से एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का निर्यात किया गया। वित्तीय वर्ष के अंत तक यह आकड़ा बढ़कर एक लाख 50 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा। 
पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह 95 हजार करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का निर्यात किया गया था। गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद उप्र सबसे बड़ा निर्यातक राज्य है।

Latest Videos

आगमी तीन वर्षों में तीन करोड़ रुपये का रखा लक्ष्य
नवनीत सहगल आगे कहते है कि आगमी तीन वर्षों में राज्य से तीन लाख करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों के निर्यात का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि निर्यात बढ़ाने के लिए व्यापाक रणनीति तैयार की गई। राज्य के सभी जिलों में डिस्ट्रिक एक्सपोर्ट प्लान बनाया गया और सभी जनपदों में एक्सपोर्ट हब विकसित किए गए है। लेदर गुड्स, स्पोर्ट्स गुड्स, केमिकल, टेक्सटाइल व हैंडीक्राफ्ट सहित 15 क्षेत्रों में 100 उत्पादों को चिन्हित कर विश्व व्यापार के लिए प्रोफाइल बनाई गई। इन सभी उपायों से निर्यात में काफी बढ़ोतरी की गई।

कन्नौज में पुलिस ने अफसरों की गाड़ी चेक करने पर सपा कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार, रोकी थी चुनाव प्रेक्षक की कार

विश्व हिंदू परिषद की नई पहल, बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान साथ संस्कार व सनातन संस्कृति से जोड़ने का करेगा प्रयास

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन