इस कारण चीन से दवा के रॉ मैटेरियल आयात करने पर लगी रोक, सरकार अब तैयार कर रही ये प्लान

Published : Mar 07, 2020, 02:16 PM ISTUpdated : Mar 07, 2020, 02:17 PM IST
इस कारण चीन से दवा के रॉ मैटेरियल आयात करने पर लगी रोक, सरकार अब तैयार कर रही ये प्लान

सार

केंद्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है। जागरूकता इसमें सबसे बड़ा हथियार है। साथ ही सरकार जो भी प्राथमिक कदम होते हैं उसे बड़े पैमाने पर उठा रही है, हमने पूरा इंतजाम किया है।  

वाराणसी (Uttar Pradesh)। जन-औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। वहीं केंद्रीय रसायन व खाद मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय रसायन व खाद मंत्री ने कहा कि हमारे पास अभी दवाओं के लिए तीन महीने का रॉ मैटेरियल है। हम 90 परसेंट मेटेरियल चाइना से आयात करते हैं। कोरोना की वजह से इन सभी चीजों पर रोक लगी हुई है। इस परिस्थिति में सरकार में फार्मा के उपयोग के लिए उपयोगी केमिकल का उत्पादन देश में ही शुरू करने की योजना बनाई है। इसे जल्दी ही मूर्त रूप दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं
केंद्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है। जागरूकता इसमें सबसे बड़ा हथियार है। साथ ही सरकार जो भी प्राथमिक कदम होते हैं उसे बड़े पैमाने पर उठा रही है, हमने पूरा इंतजाम किया है।

इसलिए पीएम ने वाराणसी की इस महिला का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जन औषधि का काम करने वाली अपर्णा कपूरिया के महिला मित्र कार्यक्रम की भी विशेषतौर पर सराहना की। पीएम ने कांफ्रेंसिंग के दौरान देश भर के लोगों से कहा कि वह भी इस तरह से कार्य करें। बताया कि महिला मित्र मंडली बनाकर महिलाओं को जन औषधि केंद्र से एक रुपए में सेनेटरी नैपकिन देती हैं। साथ ही गांव में जाकर निशुल्क वितरण कर लोगों को लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं।

पीएम ने कही ये बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश मे 6000 से अधिक जन औषधि केंद्र खुल चुके हैं। हर महीने एक करोड़ से अधिक परिवार योजना का लाभ ले रहे हैं, यहां की दवाएं बेहतरीन लैब से सर्टिफाइड हैं। कोरोना को लेकर अफवाह फैलाएं और तुरंत ही डाक्‍टर की सलाह लें।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम