इस कारण चीन से दवा के रॉ मैटेरियल आयात करने पर लगी रोक, सरकार अब तैयार कर रही ये प्लान


केंद्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है। जागरूकता इसमें सबसे बड़ा हथियार है। साथ ही सरकार जो भी प्राथमिक कदम होते हैं उसे बड़े पैमाने पर उठा रही है, हमने पूरा इंतजाम किया है।
 

वाराणसी (Uttar Pradesh)। जन-औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। वहीं केंद्रीय रसायन व खाद मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय रसायन व खाद मंत्री ने कहा कि हमारे पास अभी दवाओं के लिए तीन महीने का रॉ मैटेरियल है। हम 90 परसेंट मेटेरियल चाइना से आयात करते हैं। कोरोना की वजह से इन सभी चीजों पर रोक लगी हुई है। इस परिस्थिति में सरकार में फार्मा के उपयोग के लिए उपयोगी केमिकल का उत्पादन देश में ही शुरू करने की योजना बनाई है। इसे जल्दी ही मूर्त रूप दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं
केंद्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है। जागरूकता इसमें सबसे बड़ा हथियार है। साथ ही सरकार जो भी प्राथमिक कदम होते हैं उसे बड़े पैमाने पर उठा रही है, हमने पूरा इंतजाम किया है।

Latest Videos

इसलिए पीएम ने वाराणसी की इस महिला का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जन औषधि का काम करने वाली अपर्णा कपूरिया के महिला मित्र कार्यक्रम की भी विशेषतौर पर सराहना की। पीएम ने कांफ्रेंसिंग के दौरान देश भर के लोगों से कहा कि वह भी इस तरह से कार्य करें। बताया कि महिला मित्र मंडली बनाकर महिलाओं को जन औषधि केंद्र से एक रुपए में सेनेटरी नैपकिन देती हैं। साथ ही गांव में जाकर निशुल्क वितरण कर लोगों को लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं।

पीएम ने कही ये बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश मे 6000 से अधिक जन औषधि केंद्र खुल चुके हैं। हर महीने एक करोड़ से अधिक परिवार योजना का लाभ ले रहे हैं, यहां की दवाएं बेहतरीन लैब से सर्टिफाइड हैं। कोरोना को लेकर अफवाह फैलाएं और तुरंत ही डाक्‍टर की सलाह लें।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara