लखनऊ में ताबड़तोड़ फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, ऐसे फरार हुए बदमाश

अवधेश को तीन गोलियां लगी थी और वो गोली लगने के बाद घायल होकर जमीन पर तड़फड़ाने लगे। फायरिंग की आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवधेश को ट्रामा सेंटर लेकर गई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Ankur Shukla | Published : Jan 3, 2020 3:58 AM IST / Updated: Jan 03 2020, 09:31 AM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। बदमाशों ने लखनऊ में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए प्रॉपर्टी डीलर अवधेश कुमार अवस्थी (52) की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हवा में असलहे लहराते हुए फरार हो गए। हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। यह घटना जानकीपुरम थाना क्षेत्र के गड़रियन पुरवा में हुई।

जांच में लगाई गई कई टीमें
पुलिस ने एएसपी टीजी, सीओ क्राईम और सीओ अलीगंज के नेतृत्व में टीमों का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश प्रतीत हो रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं, हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

Latest Videos

दोस्त के दुकान पर बैठा प्रापर्टी डीलर
गड़रियन पुरवा में अपने परिवार के साथ रह रहे अवधेश कुमार अवस्थी प्रापर्टी डीलर का काम करते थे। वह गुरुवार देर शाम इलाके में स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में अपने एक दोस्त की दुकान पर बैठे थे, तभी वहां आए बाइक सवार बदमाशों ने अवधेश कुमार अवस्थी पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किया।

अवधेश को लगी थी तीन गोलियां
अवधेश को तीन गोलियां लगी थी और वो गोली लगने के बाद घायल होकर जमीन पर तड़फड़ाने लगे। फायरिंग की आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवधेश को ट्रामा सेंटर लेकर गई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेटे ने बताया कुछ लोगों का नाम
प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने कहा कि उनके पिता की पुरानी रंजिश में हत्या की गई है। वहीं साथ ही कुछ लोगों के नाम भी बताया है। पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh