
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। बदमाशों ने लखनऊ में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए प्रॉपर्टी डीलर अवधेश कुमार अवस्थी (52) की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हवा में असलहे लहराते हुए फरार हो गए। हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। यह घटना जानकीपुरम थाना क्षेत्र के गड़रियन पुरवा में हुई।
जांच में लगाई गई कई टीमें
पुलिस ने एएसपी टीजी, सीओ क्राईम और सीओ अलीगंज के नेतृत्व में टीमों का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश प्रतीत हो रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं, हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
दोस्त के दुकान पर बैठा प्रापर्टी डीलर
गड़रियन पुरवा में अपने परिवार के साथ रह रहे अवधेश कुमार अवस्थी प्रापर्टी डीलर का काम करते थे। वह गुरुवार देर शाम इलाके में स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में अपने एक दोस्त की दुकान पर बैठे थे, तभी वहां आए बाइक सवार बदमाशों ने अवधेश कुमार अवस्थी पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किया।
अवधेश को लगी थी तीन गोलियां
अवधेश को तीन गोलियां लगी थी और वो गोली लगने के बाद घायल होकर जमीन पर तड़फड़ाने लगे। फायरिंग की आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवधेश को ट्रामा सेंटर लेकर गई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेटे ने बताया कुछ लोगों का नाम
प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने कहा कि उनके पिता की पुरानी रंजिश में हत्या की गई है। वहीं साथ ही कुछ लोगों के नाम भी बताया है। पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।