ताजनगरी में थाई मसाज के नाम पर हो रही थी जिस्मफरोशी, नए साल से पहले ठेके पर बुलाई गई थीं विदेशी युवतियां

ताजनगरी आगरा में नए साल से पहले विदेशी युवतियों को ठेके पर बुलाया गया था। थाई मसाज के नाम पर यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम किया जा रहा था। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में लगी हुई है। 

आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने फतेहाबाद मार्ग स्थित एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा किया। यहां से टीम ने 7 विदेशी युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। यहां स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार किया जा रहा था। होटल से जिन 7 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें से 3 थाईलैंड, 2 म्यांमार और 2 असोम की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नए साल पर बढ़ती मांग को लेकर बुलाई गई थीं युवतियां 
आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले जानकारी भी सामने आई हैं। पड़ताल में पता लगा कि इन युवतियों को ठेके पर बुलाया गया था। नए साल पर इनकी मांग ज्यादा बढ़ जाती है और बाहर से भी लोग आगरा घूमने के लिए आते हैं। सोशल मीडिया पर स्पा सेंटर में थाई और सेंडविच मसाज का प्रचार कर ग्राहकों को बुलाया जाता है। लेकिन अंदर युवतियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था। स्पा सेंटर के साथ ही व्हाट्सऐप के माध्यम से बुकिंग की जा रही थी। 

Latest Videos

ग्राहकों की पसंद के आधार पर तय होता था रेट 
यहां आने वाले ग्राहकों से 45 मिनट के लिए 1200 रुपए लिए जाते थे। वहीं इससे ज्यादा देर के लिए बुकिंग होने पर 500 रुपए 15 मिनट के हिसाब से रकम देनी पड़ती थी। यह सारा काम एजेंट के माध्यम से हो रहा था। स्पा सेंटर में अलग-अलग केबिन भी बनाए गए थे। युवतियों को एक-एक कर ग्राहकों को दिखाया जाता था। इसके बाद ही ग्राहक की पसंद के आधार पर रेट तय होता था। जिस दौरान पुलिस ने छापा मारा उस समय वहां विदेशी युवतियों के साथ में 4 ग्राहक भी मौजूद थे। मामले को लेकर एसीपी सदर अर्चना सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि युवतियां थाईलैंड से टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं। एजेंट के माध्यम से उनसे यह काम करवाया जा रहा था। फिलहाल विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: कश्मीरी छात्रों ने लगाया हमले का आरोप, प्रशासन ने किसी भी शिकायत से किया इंकार

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो