
लखनऊ(Uttar Pradesh ). नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लखनऊ में भी हिंसा की आग पहुंच गई है। लखनऊ के नदवा कालेज के बाहर छात्रों ने जमकर बवाल किया। नाराज छात्र CAB के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया,जिसके बाद छात्रों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया। जिससे कर पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को कॉलेज के अंदर कर गेट पर ताला जड़ दिया।
DGP ने दिए सख्ती के आदेश
डीजीपी ओपी सिंह ने छात्रों के पथराव पर कहा है कि कैंपस में कानून व्यवस्था सख्ती से लागू होनी चाहिए। छात्रों के हिंसक प्रदर्शन होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। डीजीपी ने अभी पुलिस अफसरों की आपात बैठक बुलाई है।
अल्पसंख्यक मंत्री ने शान्ति बनाए रखने के लिए शुरू की पहल
लखनऊ में प्रदर्शन को लेकर अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने शिया, सुन्नी और नदवा के कुछ मौलानाओं को बातचीत के लिए बुलाया है। यह मुलाक़ात 1 बजे होगी। मुलाकात के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस होगी। जिसमे आक्रोशित लोगों से शान्ति के लिए अपील की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।