सोशल मीडिया पर हो रहा देवी काली के विवादित पोस्टर का विरोध, यूपी पुलिस ने फिल्मकार लीना के खिलाफ दर्ज की FIR

फिल्मकार लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली (Kaali) के पोस्टर में देवी का पोशाक पहनी एक महिला धूमपान कर रही है। बैकग्राउंड में समलैंगिक समुदाय का झंडा लगा है। इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Hemendra Tripathi | Published : Jul 5, 2022 5:46 AM IST / Updated: Jul 05 2022, 11:36 AM IST

लखनऊ: देश में भाजपा की निष्काशित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद कम नहीं हुआ है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर देवी काली का एक पोस्टर विवादों में घिरता चला जा रहा है। फिल्मकार लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली (Kaali) के पोस्टर में देवी का पोशाक पहनी एक महिला धूमपान कर रही है। बैकग्राउंड में समलैंगिक समुदाय का झंडा लगा है। इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

फिल्मकार के खिलाफ यूपी पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
विवादित पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी लीना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यूपी पुलिस ने आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है, इससे पहले दिल्ली में एफआईआर हो चुकी है। अधिवक्ता विनीत जिंदल ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही गो महासभा सदस्य अजय गौतम ने भी लीना के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

Latest Videos

जानिए किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर देवी काली का विवादित पोस्टर वायरल होते ही राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में फिल्मकार लीना मणिमेकलाई, प्रोड्यूसर आशा एसोसिएट और एडिटर श्रवण ओनाचन को नामजद करते हुए धारा संख्या 120-B, 153-B, 295, 295-A, 298, 504, 505(1)(B), 505(2), सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत 66 व 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

सोशल मीडिया पर फिल्मकार लीना की गिरफ्तारी की उठी मांग
आपको बता दें कि शनिवार यानी 02 जुलाई को इंडियन फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था। फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ उन्होंने यह जानकारी भी दी थी कि उनके इस डॉक्यूमेंट्री को कनाडा फिल्म्स फेस्टिव (Rhythms Of Canada) में लॉन्च किया गया। लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का नाम काली रखा है। फिल्म का पोस्टर देखते ही लोग मां काली को सिगरेट पीता दिखाने पर भड़क गए। पोस्टर को लेकर इंटरनेट मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। ट्विटर पर हैशटैग अरेस्ट लीना मणिमेकलाई ट्रेंड कर रहा है। यूजर पोस्टर को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। कुछ ने फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

 

'काकोरी ब्रांड' के नाम से जाना जाएगा लखनऊ का आम, सीएम योगी बोले- क्रांतिकारियों के लिए होगी सच्ची श्रद्धांजलि

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ