
लखनऊ: गर्मी का सीजन आते ही लोगों में आम की चाहत भी बढ़ जाती है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2022' की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने लखनऊ में आम का 'मेगा कलस्टर' स्वीकृत किया है, जिसमें अगले पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योगी ने कहा कि इस 'मेगा कलस्टर' में लखनऊ के आम को 'काकोरी ब्रांड' के नाम से जाना जाएगा।
काकोरी ब्रांड का आम महानायकों के लिए होगी श्रद्धांजलि- सीएम योगी
लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2022' की शुरुआत करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह 'काकोरी ब्रांड' देश और दुनिया में नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की छवि को प्रदर्शित करेगा और आजादी के 'अमृत महोत्सव' के आयोजन की श्रृंखला के क्रम में काकोरी ब्रांड हमारे काकोरी के महानायकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के इरादे से हथियार खरीदने के लिए नौ अगस्त 1925 को लखनऊ के काकोरी में ट्रेन में ब्रिटिश खजाना लूट लिया था। इस ट्रेन डकैती की योजना पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां समेत अन्य क्रांतिकारियों ने बनाई थी।
कोरोना महामारी के चलते दो वर्षों बाद शुरू हुआ आम महोत्सव
इसके साथ की कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण दो वर्षों बाद आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रति हेक्टेयर आम उत्पादकता देश की तुलना में लगभग दो गुना है।आपको बता दें कि इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग की पहल पर आयोजित आम की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा लखनऊ आम महोत्सव स्मारिका-2022 का विमोचन किया तथा प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया।
यूपी के 5 जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा, एएआई और योगी सरकार ने किया समझौता, जानिए उन शहरों का नाम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।