PUBG को लेकर मां की हत्या के बाद बेटे ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए दोस्त को दिया था लालच, पूछताछ जारी

Published : Jun 10, 2022, 10:43 AM ISTUpdated : Jun 10, 2022, 05:16 PM IST
PUBG को लेकर मां की हत्या के बाद बेटे ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए दोस्त को दिया था लालच, पूछताछ जारी

सार

लखनऊ में पबजी गेम को लेकर मां की हत्या मामले में पुलिस लगातार पड़ताल में जुटी हुई है। इस बीच नाबालिग बेटे से पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। 

लखनऊ: पीजीआई की यमुनापुर कॉलोनी में मां साधना सिंह की हत्या करने वाले नाबालिग बेटे से पूछताछ जारी है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बेटे ने रविवार को अपने दोस्तों को घर पर बुलाया। लेकिन उनसे इस बारे में कोई बातचीत नहीं की। हालांकि उसके बाद एक अन्य दोस्त से मंगलवार की सुबह शव को ठिकाने लगाने की बात कही। जिसके बाद वह दोस्त डर गया। आरोपी बेटे ने उसे शव को ठिकाने लगाने और चुप रहने के लिए 5 हजार का लालच भी दिया, लेकिन वह नहीं माना। हालांकि जब दुर्गंध आना शुरू हो गई और उसे लगा कि अब रहना मुश्किल होगा तो उसने पिता को इस बारे में सूचना दी। पिता को भी पहले गुमराह करने का काफी प्रयास किया गया। बताया गया कि किसी ने मां की हत्या कर दी है। 

पूछताछ में सामने आ रहे हैं चौंकाने वाले तथ्य 
आपको बता दें कि वाराणसी के निवासी सेना में जेसीओ नवीन कुमार सिंह आसनसोल में तैनात हैं। उनका परिवार लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी में रहता है। मंगलवार को बेटे के द्वारा ही उन्हें सूचना मिली की मां की हत्या कर दी गई है। इसके बाद ही मामले को लेकर पुलिस को जानकारी लग सकी। इस बीच पड़ताल में कुछ ऐसे राज भी सामने आए जिससे पुलिस के अधिकारी भी हिल गए हैं। आरोपी इकलौते बेटे ने मां की हत्या के बाद 9 साल की बहन को धमकी दी कि वह किसी को भी कुछ न बताए। बुधवार को आरोपी को संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया। जबकि बेटी को दादी के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में अभी भी पुलिस की पड़ताल जारी है। 

करीबी दोस्तों की भी तैयार की जा रही है सूची 
पुलिस की पड़ताल में ही पता लगा कि आरोपी बेटे ने शव को ठिकाने लगाने के लिए दोस्तों से बातचीत भी की थी। प्रभारी निरीक्षक पीजीआई धर्मपाल के अनुसार पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी ने एक दोस्त के शव को ठिकाने के लगाने के लिए कहा। मामले में पुलिस ने उसके करीबी दोस्तों की सूची भी तैयार की है जिनके साथ वह लगातार वारदात के बाद खेलकूद भी कर रहा था। इन बच्चों से पूछताछ के लिए बाल संरक्षण आयोग की अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही उनके माता-पिता के सामने उनसे पूछताछ करनी होगी। 

PUBG हत्याकांड में नाबालिग बेटे के सामने 10 घंटे तक तड़पती रही मां, वो दरवाजा खोलकर देखता और बंद कर देता

पबजी गेम के चलते मां की हत्या मामले में सामने आया गुमनाम किरदार, बेटे ने कहा- नहीं पसंद था उसका घर आना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर