रायबरेली: बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच भीषण भिड़ंत में एक की मौत, 22 घायल, दर्दनाक मंजर देख सहम गए लोग

यूपी के रायबरेली में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की भीषण भिड़ंत में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही इस हादसे में 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और बस को कब्जे में ले लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2022 4:19 AM IST / Updated: Nov 12 2022, 09:57 AM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया। बछरावां कोतवाली क्षेत्र स्थित बांदा-बहराइच राजमार्ग पर नंदा खेड़ा गांव के पास रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तो वहीं 1 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि यात्रियों से भरी फतेहपुर डिपो की बस फतेहपुर जा रही थी। तभी शुक्रवार की रात 9 बजे के आसपास यह हादसा हो गया।

मौके पर मची चीखपुकार
इस भीषण हादसे में अनुराग, सचिन, अजय कुमार, धर्मेंद्र, विमल कुमार, आरके सिंह, अल्पेश गौतम, सुरेंद्र कुमार, सचिन कुमार और ऐहर लालगंज निवासी रजनीश सहित 22 लोग घायल हो गए। इसके अलावा कुछ लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के भर्ती कराया है। घायलों का प्राथमिक प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं अजय कुमार, विनोद कुमार, अल्पेश गौतम, सुरेंद्र कुमार की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें कि हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने कब्जे में लिए दोनों वाहन
इस हादसे में सिविल लाइन फतेहपुर निवासी उज्जवल मौर्य पुत्र सुरेश मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बस खचाखच भरी हुई थी। साथ ही ट्रैक्टर ट्राली में ईटें लदी थीं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैकटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। साथ ही बस चालक और परिचालक भी हादसे के बाद मौके पर नहीं मिले। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Video: ठेक पर करता है हंगामा, छीनकर पी जाता है शराब...आज तक नहीं देखा होगा ऐसा दारूबाज बंदर

Share this article
click me!