फोन पर बात करने से मना करने पर बेटी बनी हैवान, अपनी मां को ही धक्का देकर सिलबट्टे से किया था हमला

रायबरेली में पिछले नौ मई को वारदात पुलिस को किशोरी के खिलाफ साक्ष्य अहम मिले। पुलिस के अनुसार किशोरी ने अपनी मां की हत्या के बाद पिता के तीन दोस्तों पर आरोप लगा दिया था। किशोरी ने अपनी ही मां को धक्का देकर सिलबट्टे से हमला किया था।

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के जिले रायबरेली में बीती नौ मई को ऐसी वारदात हुई थी जिसमें पुलिस को किशोरी के खिलाफ अहम साक्ष्य मिले। घर के भीतर महिला की हत्या कर दी गई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित को पकड़ लिया। लेकिन बाद में सच सामने आया तो लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई क्योंकि महिला की बेटी ही उसकी हत्या की थी। पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटी को बाल सुधार गृह लखनऊ भेज दिया है।

16 वर्षीय बेटी ने उठाया कदम
क्षेत्र के गांव निवासी महिला की 9 मई को घर से भीतर सिलबट्टे से हत्या कर दी गई थी। महिला की हत्या के समय घर पर उसकी 16 वर्षीय बेटी मौजूद थी। उसने बताया था कि वारदात के कुछ देर पहले उसके पिता के दोस्त मनीष प्रजापति अपने दो साथियों के साथ घर आए थे। इन्हीं लोगों ने उसकी मां की हत्या कर दी और उसके शोर मचाने के बाद तीनों आरोपी वहां से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने महिला की बेटी के बयान पर खोजबीन शुरू की।

Latest Videos

मां ने तोड़ा था बेटी का मोबाइल 
पुलिस जब मनीष को खोजने निकली तो पता चला कि वह पास के गांव में मजदूरी कर रहा है। वहां काम कर रहे लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मनीष काफी देर से वहीं काम कर रहा है। इसपर पुलिस को संदेह हुआ और जांच में पूरा सच सामने आ गया। सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि किशोरी मोबाइल पर किसी लड़के से बात करती थी। इसी बात को लेकर उसकी मां ने तीन बार उसका मोबाइल तोड़ चुकी थी।

धक्का देकर आंगन में आई बेटी
सीओ महिपाल ने बताया कि वारदात वाले दिन भी इसी बात को लेकर मां ने बेटी की पिटाई की थी। नाराज होकर किशोरी छत पर चली गई थी। आगे बताया कि जब मां सीढ़ी लगाकर उसे बुलाने गई तभी किशोरी ने उसे धक्का दे दिया। जिसकी वजह से पेट के बल गिरी और बेहोश हो गई। उसके बाद किशोरी भी छत से आंगन में आ गई और सिलबट्टे से अपनी मां की हत्या सिलबट्टे से कर दी। बेटी की इस हरकत से हर कोई हैरान है।

मनीष पर मढ़ा हत्या का आरोप
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि किशोरी ने बताया कि सात मई को मनीष से उसके पिता का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मनीष ने सोमवार को देख लेने की धमकी दी थी। यह बात किशोरी को पता थी लेकिन सोमवार को जब वारदात हो गई तो उसने मनीष पर आरोप मढ़ दिया। अपनी मां की हत्या उसकी बेटी ने ही की थी, इसके कई सारे सुबूत पुलिस के पास हैं। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को बाल सुधार गृह लखनऊ भेज दिया।

रायबरेली: घाट पर स्नान करने गई महिला की गला घोंटकर हत्या, कुछ दूरी पर बैठे पति को नहीं लगी भनक

लखीमपुर के थाने में चल रही शूटिंग के बाद पुलिस पर खड़े हुए सवाल, फोटो वायरल होने के बाद अफसरों ने दी सफाई

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi