सार
लखीमपुर में थाने में शूटिंग होने पर लोगों ने पुलिस पर सवाल खड़े किए। वहीं फोटो वायरल होने के बाद अफसरों ने इसकी सफाई देते हुए कहा कि एसडीएम से इजाजत लेने के बाद थाने के बाहरी हिस्से में शूटिंग हुई।
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर के थाना क्षेत्र में करीब 15 दिनों से वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है। लेकिन थाने में हो रही शूटिंग अचानक चर्चा में आ गई है। सिंगाही की ऐतिहासिक धरोहरों के आसपास चल रही इस शूटिंग में अभी स्थानीय लोगों की ही भारी भीड़ उमड़ रही थी। वहीं अब अचानक से इस फिल्म से जुड़े किरदारों और शूटिंग के तौर तरीकों के वीडियो और फोटो इंटरनेट में वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है।
प्राइवेट वाहन पर लिखा था यूपी पुलिस
दरअसल वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान प्राइवेट वाहन पर यूपी पुलिस लिखकर प्रयोग किए जाने का मामला सामने आते ही इंटरनेट मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से लोगों ने पुलिस पर भी सवाल खड़े किए तो स्थानीय पुलिस ने भी वेब सीरीज की शूटिंग से जुड़े वीडियो व फोटो वायरल होने के बाद मीडिया के सामने अपनी चुप्पी तोड़ी है। वायरल फोटो और वीडियो पर पुलिस ने स्वीकार किया है कि थाना परिसर में वेब सीरीज की शूटिंग का काम हुआ है।
इजाजत के बाद ही थाने के बाहर हुई शूटिंग
वेब सीरीज की थाना में शूटिंग में पुलिस ने यह दावा भी किया है कि एसडीएम निघासन से परमीशन ली गई थी। एसओ राजकुमार सरोज ने बताया कि थाना परिसर में शूटिंग की परमीशन एसडीएम निघासन द्वारा दी गई थी। उनकी परमीशन के बाद ही थाने के बाहरी हिस्से में फिल्म की शूटिंग करने थी। थाने में शूटिंग से जुड़े वायरल फोटो और वीडियो यूजर्स द्वारा खूब पसंद कर रहे हैं।
वादियों को पूरी तरह से पर्दे पर उतार सके
तराई की प्राकृतिक वादियों की बात कुछ अलग ही है इसलिए पर्यटक हो या फिर फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग यहां खिंचे चले आते हैं। पर्यटकों के साथ-2 कला और सिनेमा जगत में काम करने वाले पेशेवर हमेशा ऐसी जगहों की तलाश करते रहते हैं। जहां वे जनता को प्रकृति से जोड़ सके और खुद को भी जुड़ा हुआ महसूस करें ताकि वादियों के अनुभवों को पर्दे में उतार सकें। आजकल के समय में शहरों की भीड़, शोर और व्यस्तता से कुदरत की पनाह लेने का बेहतर अवसर रहता है।
ज्ञानवापी सर्वे हुए पूरा, वादी पक्ष ने कहा- बाबा मिल गए! जानिए क्या चौकाने वाली चीज आई सामने
ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान