रायबरेली: काल बनकर आई पहली बारिश, बिजली कटने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 2 मरीजों की हुई मौत

रायबरेली में मौसम की पहली ही बरसात लोगों के लिए काल बनकर सामने आई। यहां बरसात के बाद बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई थप हो गई। कथिततौर पर इसके चलते ही 2 मरीजों की जान चली गई। 

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मानसून की हुई पहली बारिश लोगों के लिए काल बनकर सामने आई। बारिश के बाद यहां जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बड़ी समस्या सामने आई। कथिततौर पर बारिश के बाद बिजली गुल होने से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई। इसके चलते दो मरीजनों ने दम तोड़ दिया। ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के बाद मरीजों के दम तोड़ने से परिजनों में काफी आक्रोश दिखा। 

ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से गई मरीजों की जान 
अस्पताल के बेड पर मृत पड़े पिता के शव पर बिलखते हुए शख्स ने गंभीर आरोप लगाया। रोते हुए उसने कहा कि अस्पताल में बिजली जाने के बाद ही ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई। इस बीच हद तो तब हो गई जब तकरीबन 5 घंटे तक बिजली न आने के बाद मरीजों का ऑपरेशन भी मोबाइल की रोशनी में हुआ। आपको बता दें कि बीती रात तो यहां हल्की बूंदा-बांदी हुई। इस मामूली बरसात के बाद बिजली भी गुल हो गई। बरसात के बाद बिजली का जाना अस्पताल में लोगों के लिए काल बन गया। कथिततौर पर बिजली जाने के बाद ही ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने जनरेटर न चलाकर बिजली के आने का इंतजार किया। तीमारदारों ने आरोप लगाया कि घंटों तक बिजली की सप्लाई न आने पर भी कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं किए गए। इसके चलते कई मरीजों की जान चली गई। 

Latest Videos

जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच के लिए किया रवाना 
अस्पताल में भर्ती मरीजों को दर्द के बीच गर्मी से तड़पता देखकर परिजन उन्हें झूठा आश्वासन देते और पंखा झलते नजर आए। इस बीच हद उस दौरान हो गई जब मोबाइल की ही रोशनी में ऑपरेशन तक किया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के लिए सीएमओ को मौके पर रवाना किया है। 

मेरठ ब्लास्ट: पुलिस ने 25 बोरी विस्फोटक किया बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी, तीन दिन पहले आया था बारूद

सहारनपुर में युवक को लटकाकर पीटने का वीडियो वायरल, लोगों ने दो घंटे तक जमकर बरसाए लाठी-डंडे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी