'पापा सो रहे है जगाना नहीं' पति की हत्या कर शव के साथ सोती रही पत्नी, रात के अंधेरे में गेट पर फेंकी लाश

Published : Dec 20, 2022, 11:43 AM ISTUpdated : Dec 20, 2022, 11:45 AM IST
'पापा सो रहे है जगाना नहीं' पति की हत्या कर शव के साथ सोती रही पत्नी, रात के अंधेरे में गेट पर फेंकी लाश

सार

यूपी के रायबरेली में महिला के द्वारा पति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का पति शराब का आदी था और इसी के चलते उसने यह हत्या की। 

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में पत्नी के द्वारा पति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति की हत्या कर उसके साथ सोने वाली पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पत्नी ने पति को पलंग की पटिया से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बड़े आराम से वह उसके शव के साथ सो गई। सुबह उठकर उसने बच्चों को हिदायत दी कि पापा सो रहे हैं उन्हें जगाना नहीं। महिला इसके बाद रोज की तरह अपने ब्यूटी पार्लर में काम करने के लिए चली गई। दिनभर ब्यूटी पार्लर पर काम करने के बाद वह शाम को वापस आई और मुंह हाथ धोकर खाना बनाने लगी।

बच्चों को खाना खिलाने के बाद पति के शव को गेट पर फेंका 
जानकारी के अनुसार शाम को जब पत्नी घर पर वापस आई तो उसने बच्चों को खाना खिलाया और फिर उन्हें सुलाकर खुद जागती रही। आधी रात को जब बच्चे सो गए तो पति के मृत शरीर को खींचकर उसने गेंट पर फेंक दिया। सुबह होते ही महिला ने गेट के बाहर शोर मचाना शुरू कर दिया कि पति शराब पीकर आए और गिर गए हैं। इसी के चलते महिला ने पति के मौत की बात कही। शुरुआती जांच में पुलिस भी महिला की बातों को सही मानते रहे। पुलिस को लगा कि ज्यादा शराब पीने की वजह से ही युवक की मौत हो गई होगी। हालांकि उस वक्त पुलिस चौंक गई जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाना आया। इसके बाद टीम ने महिला से पूछताछ की। 

महिला ही कर रही थी परिवार का पालन पोषण
घटना बछरावां थाना इलाके के पश्चिम गांव की है। जहां रहने वाला अतुल शराब का आदी था। उसकी पत्नी अन्नू ब्यूटी पार्लर चलाकर बच्चों का पालन पोषण करती थी। अतुल खुद तो कुछ कमाता नहीं था और पत्नी की कमाई को भी शराब में ही उड़ा देता था। इसी से तंग आकर अन्नू ने यह कदम उठाया। उसने पलंग की पटिया से पीटकर पति को मौत के घाट उतारा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। 

औरैया: बाल-बाल बचे 6 लोग, फिल्मी स्टाइल में पुल से लटकी कार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू