मोटर ट्रेनिंग स्कूल की गाड़ी बनी 108 सेवा, एंबुलेंस चलाते बच्चे का वीडियो हो रहा वायरल

Published : Apr 22, 2022, 12:16 PM ISTUpdated : Apr 22, 2022, 12:32 PM IST
मोटर ट्रेनिंग स्कूल की गाड़ी बनी 108 सेवा, एंबुलेंस चलाते बच्चे का वीडियो हो रहा वायरल

सार

रायबरेली से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाबालिग एंबुलेंस चला रहा है। इस मामले को लेकर जिम्मेदार अभी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो जतुआ टप्पा सीएचसी का बताया जा रहा है। 

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से आई तस्वीरे चौकाने वाली हैं। यहां महत्वपूर्ण 108 एंबुलेंस सेवा को मोटर ट्रेनिंग स्कूल की गाड़ी बना दिया गया। इससे बच्चे चारपहिया वाहन चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। मामला उस दौरान सामने आया जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में जतुआ टप्पा सीएचसी परिसर के भीतर एक नाबालिग बच्चा 108 एंबुलेंस गाड़ी से फर्राटा भर रहा है। वायरल वीडियो जतुआ टप्पा सीएचसी की पुरानी बिल्डिंग का बताया जा रहा है। मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक को जानकारी ही नहीं है। 

उठ रहे कई सवाल 
सूबे में जहां एक ओर रोजाना एंबुलेंस के आभाव में मरीज तड़पते हुए नजर आते हैं और कहीं साइकिल तो कहीं ठेले पर उन्हें अस्पताल ले जाने की भी तस्वीरें जमकर वायरल होती है, उस बीच ऐसी घटना और भी शर्मनाक है। रायबरेली जनपद में जिस तरह से नाबालिग को एंबुलेंस की स्टेरिंग नियमों को ताक पर रखते हुए पकड़ाई गई उससे कई जिम्मेदारों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बिना किसी भी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखे परिसर के भीतर नाबालिग एंबुलेंस को चलाता हुआ वीडियो में दिखाई पड़ रहा है। मामले को लेकर जब वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही। हालांकि जिस तरह से नियमों को ताक पर रखने और गैरजिम्मेदाराना हरकत की यह तस्वीरे सामने आई वह अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही हैं। 

 

अगले 100 दिन में 800 नई एंबुलेंस का लक्ष्य 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 100 दिन में 800 नई एंबुलेंस बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए और भी प्रयास किए जा रहे हैं। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!